कुल्लू में बस ड्राइवर को धमकाने के लिए निकाली रिवॉल्वर
शिमला में चलती थार पर लटका युवक
(आज समाज)कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में टूरिस्टों की दबंगई और हुड़दंग के 2 मामले सामने आए हैं। इनमें कुल्लू में एक पर्यटक की बस ड्राइवर से बहस हो गई। उसने गुस्से में रिवॉल्वर निकाली और धमकाने लगा। यह देखकर वहां मौजूद दूसरे लोग और टूरिस्ट भी घबरा गए। दूसरे वीडियो में शिमला में एक टूरिस्ट थार पर लटककर जा रहा है। दोनों ही वीडियो हिमाचल पुलिस तक पहुंच गए हैं। जिनकी जांच शुरू कर दी गई है। कुल्लू से सामने आए वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह भुंतर-मणिकरण रोड का है। यहां टूरिस्ट पंजाब नंबर (पीबी-31-9990) की गाड़ी में घूमने आया था। यहां सड़क की चौड़ाई कम थी। इस पर बस के ड्राइवर ने टूरिस्ट को अपनी गाड़ी पीछे करने के लिए कहा। दोनों की गाड़ियां आमने-सामने थी। इससे वह भड़क गया। उसने रिवॉल्वर निकाल ली। जिससे वहां काफी भीड़ जमा हो गई और लंबा जाम लग गया। हालांकि बाद में कुछ और टूरिस्टों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। एसपी कुल्लू कार्तिकेन गोकुलचंद्रन ने बताया कि रिवाल्वर के साथ टूरिस्ट का वीडियो किसी ने फेसबुक पर शेयर किया है। अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। इस वीडियो को एग्जामिन कर रहे हैं कि वीडियो कहां है।

शिमला में टनल पर थार पर लटका टूरिस्ट

थार पर स्टंट करते युवक की वीडियो शिमला के 103 टनल की बताई जा रही है। इसमें युवक थार के बाईं तरफ बाहर निकलकर लटका हुआ है। पीछे से चल रही दूसरी गाड़ी से युवक के स्टंट का वीडियो रिकॉर्ड किया गया है। शिमला पुलिस ने टूरिस्ट का 2500 रुपए का चालान काटा है। थार के ड्राइवर का नाम दानिश बग्गा बताया गया है। वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया है। जिसमें सवाल उठाए जा रहे हैं कि अगर टूरिस्ट इस तरह हुड़दंग करेंगे और हिमाचल पुलिस चालान काटेगी तो फिर इसको लेकर विवाद पैदा किया जाएगा।