Sawan 2024 : 22 जुलाई से शुरू होगा सावन का पवित्र महीना,जानें शिवलिंग पर छत्र चढ़ाने के फायदे

0
226
Sawan 2024 : 22 जुलाई से शुरू होगा सावन का पवित्र महीना,जानें शिवलिंग पर छत्र चढ़ाने के फायदे
Sawan 2024 : 22 जुलाई से शुरू होगा सावन का पवित्र महीना,जानें शिवलिंग पर छत्र चढ़ाने के फायदे

Sawan 2024 : जल्द ही सावन के महीने की शुरुआत होने वाली है, यह महीना भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए किसी भी त्यौहार से कम नहीं होता. सावन के महीने की शुरुआत से ही आपको सड़कों पर बम- बम भोले के जयकारों की गूंज सुनाई देने लग जाएगी. मान्यता है कि सावन के सोमवार का व्रत करने से भगवान भोलेनाथ भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूरी कर देते हैं.

सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ के भक्त भी उन्हें कई चीजे अर्पित करते हैं. इन्हीं में से एक छत्र भी है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इसका भगवान भोलेनाथ से क्या संबंध है और अगर हम छत्र को भोलेनाथ को अर्पित करते हैं, तो हमें इससे क्या लाभ मिलता है.

22 जुलाई से शुरू हो रहा सावन का महीना

आप सभी लोगों ने शिवालियों में शिवलिंग के ऊपर पानी का एक कलश निश्चित रूप से देखा होग, इससे लगातार जल प्रवाह होता रहता है. यह जल सीधा शिवलिंग पर गिरता है. वहीं, कुछ शिवलिंग पर छत्र भी लगे हुए होते हैं. यह छात्र हमेशा नाग के रूप में बना हुआ होता है और इसे वासुकी नाग का प्रतीक माना गया है.

ऐसा कहा जाता है कि भगवान शिव को जितने प्रिया नंदी है, उतने ही प्रिया वासुकी नाग भी है. सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ को छत्र चढ़ाने से आपको जीवन में जिन भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उनसे छुटकारा मिल जाता है.

शिवलिंग पर छत्र चढ़ाने के फायदे

अगर आप भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो आप शिवलिंग पर नाग रूपी छत्र चढ़ा सकते हैं. ऐसा करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं.
अगर आप शिवलिंग पर छत्र चढ़ाते हैं, तो भगवान भोलेनाथ का हाथ छत्र बनकर आपके परिवार की रक्षा करता है.
अगर आप भी अपने जीवन में सारे कष्टो से मुक्ति चाहते हैं, तो आपको शिवलिंग पर छत्र अवश्य चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से आपको सभी कष्टो से छुटकारा मिल जाता है.
अगर हम सावन के महीने में शिवलिंग पर छत्र चढ़ाते हैं, तो इससे पितृ दोष और काल सर्प दोष से भी मुक्ति मिल जाती है.