भिवानी : क्षेत्रिय समाज के महापुरूषों के इतिहास को किया जाए ठीक : पुष्पा कौशिक

0
412
under public relations campaign
under public relations campaign

पंकज सोनी, भिवानी :
भाजपा नेत्री पुष्पा कौशिक ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत बूथ नं. 76 व 78 में कार्यकर्त्ताओं से रूबरू होते हुए कहा कि पुराने समय में क्षत्रिय समाज ने इस देश के आत्मसम्मान के लिए लड़ाई लड़ कर अपनी कुर्बानिया दी है लेकिन उनके इतिहास के साथ न्याय नहीं किया गया। अनेक महापुरूषों के इतिहास को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है जोकि उनकी कुबार्नी का अपमान है। सरकार को इसमें हस्तक्षेप करते हुए उनके इतिहास को ठीक करना चाहिए। सर्व समाज एकता की  संयोजक व भाजपा नेत्री ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने 37 पैसे प्रति युनिट बिजली दर घटाकर बहुत अच्छा कार्य किया है क्योंकि इससे पहले की सरकारों ने बिजली विभाग को घाटे  में चला रखा था लेकिन भाजपा ने जनता का समर्थन व सहयोग मांग कर बिजली विभाग को मुनाफे में लेकर आई है और इसीलिए आज सरकार बिजली दरों में
कुछ घटा पाई है। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश की जनता के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। भाजपा सरकार महिलाओं के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है। जिसमें कई  योजनाएं बड़ी महत्वपूर्ण है। इसके लिए महिलाओं को जागरूक भी किया। कौशिक ने कहा कि शहर के हर वार्ड व हर बुथ पर जाकर वे संगठन को मजबूत करने का काम करेंगी।  इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ  के जिला संयोजक केके ग्रोवर, भाजपा संपर्क अभियान के जिला अध्यक्ष रमेश पचेरवाल, कुलदीप भारद्वाज, मनोज शर्मा व दिपांशू शर्मा भी उपस्थित रहे।