The history of India will write the farmer of India: Naresh Tikait: राकेश टिकैत के लिए गांव से पहुंचा पानी ,भारत का इतिहास भारत का किसान लिखेगा : नरेश टिकैत

0
313

नईदिल्ली। दिल्ली की सीमाओं पर केंद्र सर कार केनए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। किसानोंका धरना प्रदर्शन चल रहा है। हालांकि इस बीच कल गाजीपुर बार्डर पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। सरकार की ओर से गाजिपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सज को तैनाती दिखी और आसार दिख रहे थे कि राकेश टिकैत की गिरफ्तारी हो सकती है। प्रशासन की सख्ती से किसानों मेंअफरा तफरी मच गई। एक समय ऐसा भी आया कि राकेश टिकैत कैमरे पर फूट-फूट कर रोनेलगे। उन्होंने कहा कि वह किसानों को ऐसे बर्बाद नहीं होने देंगे। वह धरना स्थल खाली नहीं करेंगे। प्रदर्शन स्थल से नहीं हटेंगे। किसान नेता राकेश टिकैत के आंसुओंसे एक बार फिर किसान आंदोलन नेरफ्तार पकड़ ली है। पश्चिमी यूपी और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों से किसान गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। वहीं, गाजीपुर बॉर्डर को दोनों ओर से बंद कर दिया गया है। आज मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत हुई।
-दिल्ली यूनिवर्सिटी के किसान स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष व डीयू के दिव्यांग छात्र अरविंद यादव ने किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। अरविंद व्हील चेयर पर किसान आंदोलन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हैं और तीनों किसान कानून वापसी की मांग को लेकर राष्ट्रपति को पत्र भी लिखा है।
-दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेऔर राकेश टिकैत से मुलाकात की। वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और विधायक राघव चड्ढा आज सिंघु बॉर्डर जाएंगे।

5 चाटुकार सलाहकार, 20 बिके हुए सम्पादक, और 500 सस्ते ट्रोल मिल कर भारत का इतिहास नहीं लिखेंगे, भारत का इतिहास भारत का किसान लिखेगा : नरेश टिकैत