सड़क किनारे जा रहे तीन लोगों को कुचला, एक की मौत, दो गंभीर

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में गत रात्रि एक कार चालक ने अपनी कार को इतनी तेज गति से चलाया कि उसने सड़क किनारे जा रहे लोगों को भी नहीं देखा। इसके चलते उसने तीन लोगों को अपनी कार के नीचे कुचल दिया। इस खूनी खेल में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। यह मामला दिल्ली के दयालपुर इलाके का है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

क्षतिग्रस्त कार को भगाने में नाकाम रहा आरोपी, गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों को कार चालक ने कुचला है वे सभी बैंड पार्टी के सदस्य हैं और कार्य समाप्त करके अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे तीनों शेर पुर चौक के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार चालक ने उनको पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान वह उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गया। लेकिन इस दौरान उसकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और वह मौके से भागने में असफल रहा।

पुलिस ने उसकी गाड़ी को जब्त करते हुए उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे में मृतक की पहचान अदनान (19) के रूप में हुई है। घायलों की पहचान अनीस (50) और वकील (45) के रूप में हुई है। वहीं, गिरफ्तार चालक की पहचान सादतपुर निवासी दीपक (23) के रूप में हुई है। अदनान अपने परिवार के साथ चंदू नगर में रहता था। परिवार में उसके पिता नईम, मां जरीना, एक बहन और दो भाई हैं। अदनान अपने पिता के साथ ही बैंड-बाजे का काम करता था।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली पुलिस ने वांटेड अपराधी को किया ढेर

ये भी पढ़ें : Delhi Weather : शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन पर हवा हुई साफ