Haryana Roadways,चरखी दादरी : हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में अब विभाग द्वारा चरखी दादरी (Charkhi Dadri) जिले के लोगों को एक बड़ी सौगात दी गई है. रोडवेज विभाग द्वारा सालासर के बाद अब चरखी दादरी बस स्टैंड से नागौर के लिए सीधी बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया है. यह बस सप्ताह में 4 दिन दादरी से और 3 दिन नागौर से चलेगी.
बस बदलने का मिटेगा झंझट
बता दें कि दादरी से नागौर की एक तरफ की दूरी करीब 390 किलोमीटर पड़ती है. पहले दादरी डिपो से नागौर के लिए कोई सीधी बस सेवा न होने के चलते यात्रियों को 3 से 4 जगह पर बस बदलकर नागौर का सफर तय करना पड़ता था. यात्रियों की इसी परेशानियों को देखते हुए स्थानीय डिपो अधिकारियों ने सीधी बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे मुख्यालय ने स्वीकृति प्रदान कर दी है.
ये रहेगा शेड्यूल
रोडवेज डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि यह बस सुबह 8:40 बजे चरखी दादरी से रवाना होकर शाम साढ़े 6 बजे नागौर पहुंचेगी. रात्रि ठहराव के बाद यह बस अगले दिन सुबह साढ़े 6 बजे नागौर से रवाना होकर शाम साढ़े 4 बजे दादरी पहुंचेगी. यहां रात्रि ठहराव होगा. अगले दिन बस नागौर के लिए निर्धारित समय पर रवाना होगी.
अन्य लंबे रूटों पर समय- सारिणी
- दादरी- जयपुर : सुबह 4:30, 5:30, 7:10 व 11:30 बजे
- दादरी- चंडीगढ़ : सुबह 4:20, 6:20, 8:40, 10:30, 12:50, 15:10, 16:10, 17:10, 19:30 बजे
- दादरी- दिल्ली : सुबह 4:00, 5:00, 6:10, 8:40, 10:30, 12:50, 14:10, 16:00 व 16:40 बजे
- दादरी- पुष्कर : सुबह 9:30
- दादरी- कोटा : सुबह 7:40
- दादरी- अलवर : सुबह 7:20
- दादरी- हरिद्वार : सुबह 7:10
- दादरी- खाटूश्याम : सुबह 10:15
- दादरी- पटियाला : सुबह 5:30
- दादरी- नागौर: सुबह 8:40