Sangrur News : कांवड़ लेकर जत्था श्री बालाजी मंदिर पहुंचा 

0
110
कांवड़ लेकर जत्था श्री बालाजी मंदिर पहुंचा 
कांवड़ लेकर जत्था श्री बालाजी मंदिर पहुंचा 
Sangrur News (आज समाज),संगरूर : श्री बाला जी खाटू श्याम मंदिर सुनाम के श्रद्धालुओं का एक जत्था हरिद्वार से कांवड़ लेकर सुनाम के श्री बाला जी मंदिर पहुंचा । यहां पर उन्होंने भगवान शिव पर पवित्र गंगा जल अर्पित कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। संत शिरोमणि इच्छापूर्ति श्री बाला जी चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड 82/2011 सुनाम के सदस्य गौरव जनालिया ने बताया कि मोबाइल हॉस्पिटल वेन के माध्यम से चार दिन मेडिकल कैंप हरिद्वार से सुनाम के रास्ते में लगाया गया।
जिसमे सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने इस चलते फिरते हास्पिटल वैन का लाभ लिया। काफी श्रद्धालुओं को फर्स्ट एड दी । श्रद्धालुओ द्वारा श्री बाला जी ट्रस्ट सुनाम द्वारा चलाए या रहे इस चलते फिरते हास्पिटल की सहारना की जनालिया द्वारा उत्तराखंड सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, हरियाणा सरकार, पंजाब सरकार का धन्यवाद किया गया ।
जिन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान सभी टोल टैक्स फ्री किए। उन्होंने खास कर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया जिन्होंने 70 किलोमीटर तक कावाडियों के लिए अलग रास्ता डिसाइड किया और सभी रास्तों में अर्जी फ्लेक्स  बोर्ड और फ्लड लाइट लगवाई ताकि कांवड़ियों का रात्रि में कोई परेशानी न हो।