Sangrur News : नवनिर्मित मंदिर का भूमि पूजन 27 नवंबर को होगा

0
140
नवनिर्मित मंदिर का भूमि पूजन 27 नवंबर को होगा
नवनिर्मित मंदिर का भूमि पूजन 27 नवंबर को होगा
Sangrur News(आज समाज)संगरूर /सुनाम : श्री बांके बिहारी खाटू शाम चैरिटेबल ट्रस्ट राजी सुनाम की ओर से गर्ग सुइट में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें नए निर्माण मंदिर और सामुदायिक भवन की रूपरेखा रखी गई और इसे सर्वसम्मति से श्री बांके बिहारी, खाटू शाम, पारित किया गया। 27 नवंबर 2024 को होने वाले भूमि पूजन के साथ वराग रोड सुनाम में श्री सालासर महाराज और शिव परिवार मंदिर की स्थापना की जाएगी।
सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दी और 26 नवंबर को भूमि पूजन के लिए विशेष रूप से श्री बांके बिहारी मंदिर श्री धाम वृन्दावन से पांच मुख्य सेवादार संदीप गोस्वामी, राजू गोस्वामी, नितिन सांवरिया गोस्वामी, अंकित गोस्वामी, रोहित गोस्वामी भूमि पूजन के लिए विशेष रूप से पहुंचेंगे। भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
श्री हरिदास निकुंज बिहारी सेवा समिति के सहयोग से जिसमें रसिक संत बाबा श्री चित्र विचित्र जी महाराज श्री धाम वृन्दावन अपने भजनों के माध्यम से भक्तों को मंत्र देंगे। इस पदाधिकारी एवं ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा क्षेत्रवासियों से मंदिर निर्माण के लिए भूमि दान करने की अपील की गई तथा जो भी दानदाता भूमि दान करना चाहता है उसकी कीमत 5100 प्रति वर्ग गज निर्धारित की गई है।