Aaj Samaj (आज समाज), The Groom Reached To Cast His Vote,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: जिला महेंद्रगढ़ की नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव रोपड़ सराय से शादी के मंडप में जाने से पहले दूल्हा प्रदीप कुमार ने वोट डालकर अपनी मंगेतर के साथ फेरे लेने के लिए गांव बबेडी राजस्थान में बारात लेकर रवाना हुआ।
आपको बात दें कि गांव प्रदीप कुमार की आज शादी है। आज उसे बारात लेकर राजस्थान के बबेडी गांव जाना था। घर से बारात लेकर निकले प्रदीप कुमार राजस्थान रवाना होने से पहले अपने सगे संबंधियों के साथ गांव में बने पोलिंग बूथ पर पहुंचा और मतदान किया। मतदान करने के बाद वह बारात लेकर राजस्थान के लिए रवाना हुआ।
दूल्हा प्रदीप कुमार ने बताया कि लोकतंत्र में वोट का महत्व है। इसलिए हमें अपने मत का प्रयोग हर हाल में करना चाहिए। मत के प्रयोग से ही सरकार बनती हैं। उन्होंने बताया कि आज के दिन हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है और आज ही के दिन उनकी शादी है। इसलिए उन्होंने निर्णय लिया कि बारात जाने से पहले वह अपने गांव में बने बूथ पर वोट डालकर ही शादी करने को जाएंगे।
प्रदीप की इस पहल को देखकर लोग उनके कार्य की सराहना की। वहीं दूल्हे के सारे परिवार ने एक साथ वोट डाले ।
- Rambilas Sharma Voted Along With His Family: पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने अपने पैतृक गांव राठीवास के बूथ नंबर 87 पर परिवार सहित किया मतदान
- Lok Sabha Elections In Karnal: करनाल में सबसे पहले मतदान करने पहुंचे लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल