Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र से हेलिकॉप्टर में बारात लेकर करनाल पहुंचा दूल्हा

0
118
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र से हेलिकॉप्टर में बारात लेकर करनाल पहुंचा दूल्हा
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र से हेलिकॉप्टर में बारात लेकर करनाल पहुंचा दूल्हा

दूल्हे के छोटे भाई ने किया हेलिकॉप्टर का बंदोबस्त
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा में हेलिकॉप्टर से दुल्हन लाने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। एक ऐसा ही वाक्या कुरुक्षेत्र में हुआ है। कुरुक्षेत्र के गांव मथाना निवासी दूल्हा बारात लेकर करनाल के गांव घोघड़ीपुर पहुंचा। जैसे ही दुल्हा बारात लेकर पहुंचा तो हेलिकॉप्टर को देखने वालों की भीड़ लग गई।

सबसे खास बात यह थी की दूल्हा गले में डॉलर का हार पहनकर आया था। दूल्हा साहिल कुरुक्षेत्र के गांव मथाना का रहने वाला है। उसकी शादी करनाल के गांव बजीदा जाटान की निकिता से हुई है। शादी समारोह घोघड़ीपुर स्थित एक मैरिज गार्डन में हुआ। गुरुवार को मथाना में चौधरी ढाबा से हेलिकॉप्टर ने घोघड़ीपुर के लिए उड़ान भरी। इसके लिए करनाल और कुरुक्षेत्र प्रशासन से परमिशन भी ली गई थी।

छोटा भाई आॅस्ट्रेलिया में सैटल

गांव मथाना निवासी साहिल का छोटा भाई विकास और बहन ईशू आॅस्ट्रेलिया में सैटल हैं। उसके पिता सुखबीर सिंह और मां भी आॅस्ट्रेलिया में पीआर हैं। विकास तीन साल पहले आॅस्ट्रेलिया गया था। विकास के जीजा और बहन ईशू आॅस्ट्रेलिया के सिडनी में रहते हैं। पूरे परिवार का ट्रांसपोर्ट का काम है। विकास भी उनके साथ ही काम करता है। दूल्हा साहिल गांव में ही रहता है और खेतीबाड़ी का काम देखता है।

छोटे भाई ने 10 लाख में बुक किया हेलिकॉप्टर

दूल्हे के भाई विकास ने बताया कि उनका सपना था कि बड़े भाई की बारात हेलिकॉप्टर से जाए। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने मामा रणबीर के जरिए हेलिकॉप्टर बुक करवाया। विकास का कहना है कि वह खुद भी हेलिकॉप्टर से बारात लेकर जाएगा।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें रही तैनात

हेलिकॉप्टर के गांव में उतरने से पहले पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें सुरक्षा में तैनात रहीं। जैसे ही हेलिकॉप्टर उतरा तो उसे देखने के लिए लोग एकत्रित हो गए। बारात का स्वागत हुआ।

ये भी पढ़ें  : ट्रेन आने के समय से 1 घंटा पहले पहुंचना होगा अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर