हाथी पर सवार दूल्हे को देखने के लिए लगी लोगों की भीड़
Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: हरियाणा में शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए हाथी पर सवार होकर पहुंचाता है। हाथी पर सवार दूल्हे को देखने के लिए लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो जात है। दूल्हे का हाथी पर सवार होकर शादी के लिए आने का यह पहला मामला है। जिससे पहले हरियाणा में बहुत सी जगहों पर दूल्ह अपनी दुल्हन को लेने हैलिकॉप्टर में आते थे।

लेकिन दूल्हे के इस अनोखे अंदाज की पूरे क्षेत्र में चर्चा है। वहीं दूल्ह की बहनें बग्गी में सवार होकर शादी समारोह में पहुंची। प्राप्त जानकारी अनुसार झुंझुनूं निवासी हरीश खन्ना की शादी मोहल्ला खरखड़ी निवासी निरंजन लाल चौहान और शकुंतला चौहान की बेटी नेहा से हुई। दूल्हा हरीश खन्ना विदेश में नौकरी करता है। बारात पूरे शाही ठाट-बाट के साथ हाथी-घोड़ा पर सवार होकर पहुंची। इस दौरान लोगों ने खूब सेल्फी ली। वहीं दुल्हन के चाचा शिवचरण चौहान ने बताया कि 2 दिन पहले दुल्हन नेहा के परिजनों ने बग्गी पर बनवारा निकालकर समाज को सकारात्मक संदेश दिया था।

मात्र एक रुपए में निभाई गई शादी की रस्में

इस शादी की पूरे क्षेत्र में दो बातों को लेकर चर्चा है। एक तो दूल्हा हाथी पर सवार होकर आया। दूसरी शादी की सभी रस्में एक रुपया लेकर निभाई गई। बिना दान-दहेज की इस शादी की हर कोई चर्चा कर रहा है। दूल्हे के पिता संजय कुमार खन्ना और मां शारदा खन्ना ने बताया कि बिना दहेज के शादी कर उन्होंने समाज को एक संदेश देने का काम किया है।

ये भी पढ़ें: UP tension News: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हंगामा, वाहन फूंके, लाठीचार्ज