करनाल में हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेना पहुंचा दूल्हा

0
381
The groom arrived in Karnal to take the bride by helicopter
The groom arrived in Karnal to take the bride by helicopter

इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल के कुचपूरा में बारात लेकर गए एक दूल्हे की बारात उस समय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई ज़ब बारात में दूल्हा हेलिकॉप्टर में बैठकर गया शादी करने के लिए गया । दूल्हे के बड़े भाई सोनू ने अपने छोटे भाई की बारात अनोखे अंदाज मे निकलवाने के लिए अमेरिका से ही हेलिकॉप्टर की बुकिंग थी। हेलिकॉप्टर गांव कुचपूरा में पहुंचा और दूल्हा राहुल हेलिकॉप्टर में अपनी दुल्हनिया गीता को लाने के लिए दहा बजीदा के लिए रवाना हुआ। जिसे वहां के ग्रामीणों के लिए यह बारात एक आकर्षण का केंद्र बन गई और बारात क़ो देखने के लिए भारी संख्या में वहां पर ग्रामीण जुट गए ।

The groom arrived in Karnal to take the bride by helicopter
The groom arrived in Karnal to take the bride by helicopter

बजीदा में स्पेशल हेलिपेड बनाए

गाँव मे हेलिकॉप्टर को उतारने के लिए दूल्हा और दुल्हन के पहले से इंतजाम नहीं थे। इसलिए हेलिकॉप्टर आने के बारे में पता चलने पर ग्रामीणों ने दूल्हे के गांव कुचपुरा और दूल्हन के गांव दहा बजीदा में स्पेशल हेलिपेड बनाए। ताकि आसानी से हेलीकॉप्टर को उतारा जा सके। ज़ब बारात गांव कुचपुरा से दहा बजीदा तक पहुंची। यहां बारातियों से ज्यादा लोग हेलिकॉप्टर देखने के लिए आए थे। दूल्हा-दुल्हन के गांव में बारात से ज्यादा दूल्हे के हेलिकॉप्टर में आने और दुल्हन की उसी में विदाई के चर्चे बने । हेलिकॉप्टर से बारात का पता पता चलने पर प्रशासन भी सक्रिय हो गया। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए दोनों गांवों में पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैनात की गई। दूल्हे ने कहा कि वह अपनी शादी को अनोखी बनाना चाहते थे। शादी कुछ अलग हो, इसलिए भाई ने बारात में दुल्हन लाने के लिए हेलिकॉप्टर भेज दिया। उन्हें इसकी बहुत खुशी है।

हेलिकॉप्टर करीब 5 घंटे लेट हो गया

बारात के लिए सुबह साढ़े 9 बजे हेलिकॉप्टर को आना था। लेकिन किन्हीं कारणों से हेलिकॉप्टर करीब 5 घंटे लेट हो गया। जब हेलिकॉप्टर नहीं पहुंचा तो परिजनों की चिंताए बढ़ गई थी। परिजन एक बार तो कंपनी पर केस दर्ज करवाने के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन बाद में नोएडा की कंपनी के कर्मचारियों का फोन आया है कहा कि रास्ते में है हेलिकॉप्टर जल्द पहुंच जाएगा। जिसके बाद हेलिकॉप्टर पहुंचा और बारात रवाना हुई। इस शादी के चर्चे करनाल ही नहीं पूरे हरियाणा में छाए हुए हैं ।

ये भी पढ़ें : गन्ना डालने के बाद भी किसानों को नहीं मिल रहा रेट और ना ही भुगतान की डेट

ये भी पढ़ें : युवक का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में एक ओर आरोपित गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : वाहन चोरी का एक आरोपी गिरफतार, चोरी की 2 मोटर साईकिल बरामद

Connect With Us: Twitter Facebook