खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी
Punjab Crime News (आज समाज), गुरदासपुर : पंजाब में पुलिस थानों को निशाना बनाकर उनपर हमला करने का क्रम जारी है। इस बार हमलावरों ने गुरदासपुर के अंतर्गत आते घनिए के बांगर पुलिस थाने को निशाना बनाकर वहां पर हैंड ग्रेनेड फेंका गनीमत यह रही की यह फटा नहीं और कोई बड़ा नुकसान होने से बच गया। ग्रेनेड फेंकने की जिम्मेदारी विदेश में बैठे आंतकी हैप्पी पसिया और गोपी ने ली है। इन दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा है कि आने वाले दिनों में पुलिस को टारगेट किया जाएगा और हमले किए जाएंगे।
अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर आईईडी प्लांट करने के दो आरोपी काबू
पिछले दिनों अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर विस्फोटक रखने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पूछताछ में यह स्पष्ट हो गया है कि उस केस के पीछे बब्बर खालसा और आईएआई का हाथ था। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अजनाला पुलिस स्टेशन पर आईईडी धमाके को अंजाम देने की कोशिश के पीछे बब्बर खालसा इंटरनेशनल और आईएसआई का हाथ था। मामले में पंजाब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एक आरोपी की पहचान अमृतसर के जशनदीप सिंह के रूप में हुई है जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है। आरोपी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मुख्य सरगना हरविंदर सिंह रिंदा और हैप्पी पासिया के संपर्क में थे। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने 23 नवंबर को अजनाला पुलिस स्टेशन में आईईडी रखा था और अन्य हमलों को अंजाम दिया था। आरोपियों से 2 हैंड ग्रेनेड और एक पिस्तौल के साथ गोला-बारूद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : डल्लेवाल ने पीएम को लिखा खत, खून से किए हस्ताक्षर
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब की कानून व्यवस्था देश में सबसे बेहतरीन: मान