Punjab news : राज्यपाल 23 से 25 तक करेंगे सीमावर्ती जिलों का दौरा

0
123
राज्यपाल 23 से 25 तक करेंगे सीमावर्ती जिलों का दौरा
राज्यपाल 23 से 25 तक करेंगे सीमावर्ती जिलों का दौरा

Punjab news (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के राज्यपाल एक बार फिर से सीमावर्ती जिलों के दौरे पर निकलेंगे। राज्यपाल का यह दौरा 23 से 25 जुलाई तक होगा। राज्यपाल के इस फैसले से एक बार फिर से राज्यपाल और पंजाब सरकार के बीच टकराव के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं। ज्ञात रहे कि राज्यपाल पहले भी तीन बार सीमावर्ती जिलों का दौरा कर चुके हैं। दोनों बार ही प्रदेश सरकार ने राज्यपाल के दौरे को लेकर आपत्ति जताई थी। इस बार राज्यपाल के साथ मुख्य सचिव अनुराग वर्मा और कार्यकारी डीजीपी गौरव यादव सहित जिलों के सीनियर अधिकारी भी इस दौरे पर मौजूद रहेंगे।

पहले दौरों के दौरान राज्यपाल ने प्रदेश में बेकाबू हो रहे नशा तस्करी और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रदेश सरकार से जवाब मांगा था। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर तीखी टिप्पणी भी की थी। जिसके बाद दोनों में तल्खी काफी ज्यादा बढ़ गई थी। राज्य सरकार के प्रति तीखी टिप्पणियां की हैं।

राज्यपाल ने पंजाब के सीमावर्ती जिलों में ड्रग्स को लेकर जितने भी दौरे किए हैं उस पर उन्होंने अधिकारियों और जिला प्रशासन के प्रति नाखुशी व्यक्त की है और यहां तक कहा है कि दुकानों पर नशा ऐसे बिक रहा है जैसे टूथपेस्ट बिकता है। उन्होंने गांव के लोगों से कमेटियां बनाकर नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर नकेल कसने को कहा। अब काफी लंबे समय बाद वह एक बार फिर से गुरदासपुर से लेकर फाजिल्का तक के जिलों का दौरा करेंगे।

पंजाब यूनिवर्सिटी बिल का मुद्दा भी गर्माया हुआ है

वर्तमान में प्रदेश सरकार और राज्यपाल के बीच टकराव का मुद्दा पंजाब यूनिर्विसिटी बिल बना हुआ है। जोकि बिना विचार किए ही राष्टÑपति द्वारा प्रदेश सरकार को लौटा दिया गया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने काफी तीखी टिप्पणी की थी।