The government will run under the Common Minimum Program under the leadership of Shiv Sena – Sanjay Raut: शिवसेना के नेतृत्व में न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत चलेगी सरकार-संजय राउत

0
290

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एक नया समीकरण बन कर तैयार हो रहा है। अब तक शिवसेना और भाजपा एक साथ थीं और उन्होंने पांच साल तक सरकार चलाई हालांकि दोबारा चुनावों में फिर से इसी गठबंधन को बहुमत जनता की ओर से दिया गया था लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों पार्टियों में दरार आ गई और अंतत: गठबंधन टूट गया। अब शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन की रूपरेखा बनकर तैयार हो गई है। शिवसेना के मुख्यमंत्री के साथ सरकार के गठन की तैयारियां की जा रहीं हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा और वह चाहेंगे कि अगले 25 साल तक मुख्यमंत्री शिवसेना का ही हो। उन्होंने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में सरकार चलेगी और राज्य हित को लेकर चलेगी। यहां उन्होंने अपने गठबंधन के साथियों के लिए प्रशंसा की और कहा कि जिनके साथ सरकार बनाने जा रहे हैं और उनका सरकार चलाने का काफी सालों का अनुभव है। तीनों दलों के नेताओं की बैठक गुरुवार को हुई और बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम के मसौदे को मंजूरी दी। अब इस मसौदे को तीनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व के पास भेजा जाएगा। बता दें कि तीनों दलों के नेताओं ने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपने न्यूनतम साझा कार्यक्रम के मसौदे की तैयारी की जानकारी दी। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि बैठक में साझा कार्यक्रम पर विस्तार से बातचीत हुई और तीनों दलों में तमाम मसलों पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी शिवसेना के नेताओं की एनसीपी और कांग्रेस के साथ बातचीत हुई थी, लेकिन कुछ मुद्दों पर एकराय कायम करना बाकी था। शिंदे ने कहा, दोबारा चुनाव न हो, इसलिए साझा कार्यक्रम बनाया गया है। इसे लेकर हम आगे जाएंगे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अब जल्द से जल्द इस मसौदे पर राज्य की जनता के हित में फैसला करेंगे।’