The government will not tolerate the incident, the guilty will not be spared – Home Minister Amit Shah: सरकार घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा-गृहमंत्री अमित शाह

0
239

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में गुरूवार को सीएए के खिलाफ मार्च निकालने के लिए तैयार प्रदर्शनकारियों पर एक व्यक्ति ने बंदूक से गोली चला दी। हालांकि प्रदर्शन को देखते हुए वहां पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती थी लेकिन इस व्यक्ति ने पुलिस के सामने ही ‘ये लो आजादी’ का नारा लगाते हुए एक गोली प्रदर्शनकारियों की ओर चला दी जिससे वहां उपस्थित एक छात्र घायल हो गया। बाद में व्यक्ति को पुलिस ने पकड़कर हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला नाबालिग है। दिल्ली में हुई इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा, “आज दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुई है, उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।” इसके आगे उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी, इसपर गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”