Shimla Breaking News(आज समाज) शिमला। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से पूछा है कि पिछले 15 महीने में उन्होंने जनहित को लेकर क्या मुद्दे उठाए और क्या एक भी चिट्ठी सरकार को लिखी है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर जनहित के मुद्दों पर बात न करते हुए केवल कांग्रे‌स सरकार को गिराने का राग अलाप रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पहले भी स्थिर थी और आज भी स्थिर है कल भी स्थिर रहेगी। चौहान ने सेमवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जानना चाहा कि वह किस आधार पर यह बात कर रहे हैं कि सरकार गिर रही है।
उनकी यह बात प्रदेश की जनता की भी समझ से परे है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने 15 माह में एक भी ऐसा एक पत्र सरकार को नहीं लिखा है, जिसमें जनहित से जुड़े मसले का उल्लेख किया गया हो। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को मालूम होना चाहिए कि सदन में कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है। प्रदेश में हो रहे तीन उपचुनाव में भी कांग्रेस को ही बढ़त मिलेगी और तीनों सीट कांग्रेस जीतेगी।
नरेश चौहान ने आरोप लगाया कि जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश को कर्जा लेने का मॉडल बना दिया। इसी का परिणाम रहा है कि जनता ने भाजपा को विधानसभा चुनाव में विपक्ष में बिठाया और कांग्रेस को सत्ता में लाया। इसके बावजूद भाजपा ने बहुमत से चुनी सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ बागी विधायकों और निर्दलीय विधायकों के सहारे आपरेशन लोटस के प्रयास हुए, लेकिन सब धरे के धरे रहे गए हैं और धनबल की राजनीति को प्रदेश की जनता ने ठकुरा दिया। इसी का परिणाम रहा कि बीते 6 में से 4 उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली।