Punjab News : सरकार धान का दाना-दाना खरीदेगी : संधवां

0
17
Punjab News : सरकार धान का दाना-दाना खरीदेगी : संधवां
Punjab News : सरकार धान का दाना-दाना खरीदेगी : संधवां

कुलतार सिंह संधवा ने फरीदकोट जिले की 6 मंडियों में धान की खरीद का जायजा लिया

स्पीकर ने अधिकारियों को सभी भागीदारों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

Punjab News (आज समाज)चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि प्रदेश में धान की खरीद निर्विघ्न जारी है। इस साल धान की बंपर पैदावार हुई है और प्रदेश सरकार किसानों की उपज का दाना-दाना खरीदेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल का दाम सीधे बैंक खातों के द्वारा दिया जा रहा है। स्पीकर धान की खरीद का जायजा लेने के लिए कोटकपूरा, धीमा वाली धीमांवाली, फिडे कलां, खारा और पक्का गांव की अनाज मंडियों का दौरा कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने किसानों तथा मजदूरों से बातचीत की। स्पीकर ने डीएफएससी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक की। बैठक के दौरान स्पीकर को बताया गया कि कोटकपूरा मंडी में 16.62 लाख मीट्रिक टन धान की आमद हुई है, जिसमें से 13.60 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है और 6.94 लाख मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हो चुकी है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : महिलाओं से किया वादा जल्द पूरा होगा : मान

जिले में 68 मंडियां व 20 अस्थाई केंद्र

इसके अलावा जिले की 68 मंडियों और 20 अस्थायी खरीद केंद्रों के खरीद आंकड़ों के अनुसार, पनग्रेन ने 66977 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 45215.3 मीट्रिक टन, पनसप ने 48461 मीट्रिक टन, पंजाब राज्य वेयरहाउसिंग कॉपोर्रेशन ने 22092 मीट्रिक टन और निजी खरीद एजेंसियों द्वारा 41 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसके अलावा खरीदे गए कुल धान में से 134635 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हो चुकी है।

संधवां ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी भागीदारों, जैसे किसानों, आढ़तियों, मिलरों और मजदूरों को मंडियों में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े और खरीद सीजन को सफलतापूर्वक और निर्बाध तरीके से संचालित करना सुनिश्चित किया जाए।

ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट

ये भी पढ़ें : Delhi Crime : आतंकी बलजीत सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार