Himachal News : प्रदेश में शिक्षकों और छात्रों का ध्यान रखने वाली सरकार : बुटेल 

0
67
प्रदेश में शिक्षकों और छात्रों का ध्यान रखने वाली सरकार : बुटेल 
प्रदेश में शिक्षकों और छात्रों का ध्यान रखने वाली सरकार : बुटेल 

Himachal News (आज समाज) पालमपुर। मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने शहीद राकेश कुमार आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चचियां में मिनी रोबोटिक लैब का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जिला की पहली रोबोटिक लैब का शुभारंभ पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के चचियां स्कूल से हुआ है।

लैब की स्थापना पर 16  लाख रुपये व्यय हुए

उन्होंने स्कूल के छात्रों और अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि इस लैब की स्थापना से बच्चों के अध्यापन और कौशल विकास में मदद मिलेगी। उन्होने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान में इस लैब की स्थापना पर 16  लाख रुपये व्यय हुए हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गतिशील एवं दूरदर्शी नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र की ओर विशेष ध्यान दिया गया है और शिक्षा, शिक्षकों और छात्रों के हितों का ध्यान रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हजारों शिक्षकों की नियुक्ति के साथ-साथ छात्र हित का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को सुढृढ़ करने के उद्देश्य से प्रदेश के 200 अध्यापकों को एजुकेशनल ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा गया और इसका लाभ छात्रों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिये आने वाले समय में एक्सपोजर विजिट के लिये छात्रों को भेजा जायेगा।