कंगना रनौत और शिवसेना के बीच छिड़ी जंग बढ़ती ही जा रही है। मुंबई स्थित कंगना के आॅफिस पर कल बीएमसी ने बुलडोजर चलाया और अवैध निर्माण के नाम पर आफिस को तोड़ा। हालांकि इस संदर्भ में पहले से ही कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। कोर्ट की सुनवाई से पहले ही बीएमसी अपना काम कर चुकी थी बाद मे कोर्ट ने बीएमसी की ओर से की जा रही तोड़फोड़ पर रोक लगा दी और कोर्ट ने बीएमसी से यह भी जवाब मांगा की ऐसी क्या आवश्यकता थी कि उनकेन रहने पर भी वहां तोड़फोड़ की गई। कंगना की मां ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जो कुछ भी किया, वह निंदनीय है। वह इसकी पुरजोर तरीके से निंदा करती हैं। कंगना की मां आशा रनौत ने बेटी को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि पूरा भारत मेरी बेटी के साथ खड़ा है और लोगों का आशीर्वाद उसके साथ है। मुझे उसपर गर्व है। वह हमेशा ही सच के साथ खड़ी रही है और ऐसा ही आगे भी करती रहेगी।’ उन्होंने कहा, ‘हम बीजेपी के साथ जुड़े नहीं थे। हम शुरूआत से ही कांग्रेसी थे, लेकिन इसके बावजूद हमें अमित शाह जी का साथ मिला। मैं मोदी जी का भी धन्यवाद करती हूं।’ इस दौरान किसी ने कहा कि अब हम मोदी जी के साथ हैं, जिसपर कंगना की मां ने भी सहमति जताई।