नवीन मित्तल, शहजादपुर:
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य राम किशन गुज्जर ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह किसानों में फूट डलवा कर अपना राजनैतिक हित साधने का प्रयास कर रही है और उसी नीति के तहत आन्दोलनरत किसानों को काले झंडे दिखाने का प्रायोजित कार्य किया जा रहा है गुज्जर बुधवार को शहजादपुर व माजरा में लोगो की समस्याएं सुनने के बाद मीडिया से मुखातिब हो रहे थे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले 9 माह से मौसम के थपेड़ों व कष्टों को सहते हुए देश का अन्नदाता किसान व आम जन विरोधी कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है यह लड़ाई किसान केवल अपने लिए नही बल्कि पूरे हिंदुस्तान विशेषकर मध्यम व गरीब वर्ग के लिए भी लड़ रहा है जिसमे सभी किसान भाइयों को आन्दोलनरत किसान के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलना चाहिए न कि सता के उकसावे में आकर काले झंडे दिखाने का कार्य करना चाहिए।
करनाल में किसानो पर लाठीचार्ज के संदर्भ में कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार ने किसानो के प्रदर्शन से पहले ही तय कर लिया था कि किसानों के सिर फोड़ने है एक अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह पुलिस को सिर फोड़ने का आदेश दे रहा है ऐसे में कहा जा सकता है यह तालिबानी फरमान सरकार के कहने पर ही जारी हुआ और कई किसानों को गम्भीर चोट भी आई और एक किसान की तो पिटाई के बाद आये हार्ट अटैक से मौत की खबर भी सुनी गई है किसानों के साथ इस प्रकार का बर्ताव व बर्बरता सही नही है सरकार को इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए व घायल किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए।
क्षेत्र में समस्याओं के संदर्भ में बात करते हुए कहा कि अधिकतर समस्याए खस्ताहाल सड़को, स्कूल की मुरम्मत, श्मशान घाट के रास्ते व गांवो में पेयजल समस्या को लेकर सामने आई है जिनके बारे में सम्बंधित अधिकारियों से बात कर निवारण का प्रयास किया गया है कुछ समस्याओं को लेकर सरकार को लिखा जाएगा।
इस अवसर पर वीरेंद्र सोमा, पवन धीमान, गुरविंदर बेरखेड़ी, परमजीत कालड़ा, रविन्द्र बरौली, रणजीत रामगढ़, गुरमेल पन्जेटों , रविन्द्र मोहन, नरेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा शहजादपुर, जोगिंदर , गुरचरण सैनी, अमित, नत्थूराम, सुभाष शर्मा ,राजू बनोंदि, जितेंद्र, सोनू मानकपुर, सतीश कलोहा, देश बन्धु जिंदल आदि मौजूद थे।