Simla News : बेशकीमती जमीनें औने-पौने दामों पर चहेतों को सौंप रही सरकार : सुधीर शर्मा 

0
65
बेशकीमती जमीनें औने-पौने दामों पर चहेतों को सौंप रही सरकार : सुधीर शर्मा 
बेशकीमती जमीनें औने-पौने दामों पर चहेतों को सौंप रही सरकार : सुधीर शर्मा 
Simla News (आज समाज) शिमला। भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक सुधीर शर्मा ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को स्थानीय लोगों की आजीविका से जोड़ने की बजाय कांग्रेस सरकार “हिमाचल ऑन सेल” के लिए बाजार सजाने लग पड़ी है। उन्होंने कहा है‌ कि पहले यह बाजार दुबई में सजाया गया और पालमपुर की बेशकीमती जमीन को निजी हाथों में देने की योजना बनाई गई। लेकिन जब विरोध हुआ तो यह मामला थोड़ा थम गया। अब फिर से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटन बोर्ड के चेयरमैन और अधिकारियों की फौज से साथ चंडीगढ़ से एक बड़े होटल में यह बाजार सजाया है।
सुधीर शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) से लोन लेकर सरकार प्रदेश में बड़े-बड़े होटल बनाने जा रही है। जिसे सरकार अपने चहेतों को न्यूनतम दामों पर लंबी अवधि से लिए पहले ही सौंपने की तैयारी कर रही है। जबकि एडीबी द्वारा अभी तक राज्य सरकार के साथ लोन एग्रीमेंट साईन तक नहीं किया गया है।
सुधीर शर्मा ने कहा कि मित्रों की यह सरकार सब कुछ औने-पौने दामों पर चहेतों को सौंपने की तैयारी कर रही है। उन्होंने पूछा कि क्या हिमाचली बेरोजगार युवक सरकार की ऐसी दरियादिली वाली योजनाओं के काबिल नहीं हैं। सरकार क्यों नहीं छोटी-छोटी पर्यटन इकाईयां बनाकर राज्य के बेरोजगारों को लंबी अवधि की लीज पर दे देती।

पर्यटन विकास निगम लगभग 140 करोड़ के घाटे में

सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल का पर्यटन विकास निगम लगभग 140 करोड़ के घाटे पर चल रहा है और सरकार निगम के नए होटल बनाने जा रही है। जिस पर राज्य सरकार अपना पैसा खर्च कर रही है। वहीं दूसरी ओर एडीबी से लोन लेकर बड़े होटल बनाकर सरकार निजी क्षेत्र के अपने चहेते लोगों को देने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि इसमें बहुत बड़े घोटाले की बू आ रही है, जिसका खुलासा जल्द किया जाएगा।