Himachal News : सरकार दिव्यांगों पर कर रही अत्याचार : जयराम ठाकुर

0
188
सरकार दिव्यांगों पर कर रही अत्याचार : जयराम ठाकुर
सरकार दिव्यांगों पर कर रही अत्याचार : जयराम ठाकुर

Himachal News (आज समाज)शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सचिवालय के पास अपनी मांगों को लेकर सचिवालय जा रहे दृष्टिबाधित छात्रों से बल प्रयोग किए जाने की घटना को अत्यंत शर्मनाक बताया। दृष्टिबाधित छात्रों के साथ बल प्रयोग बताता है कि सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है। अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से सचिवालय जाना क्या अपराध हो गया है। जो इस तरह के बल प्रयोग की नौबत आ गई है।

उन्होंने कहा कि राहुल पूरे देश में न्याय की बात करते हैं लेकिन हिमाचल में हर वर्ग के साथ हो रहे अन्याय पर अपनी आंखें मूँद ली हैं। आज हिमाचल में गरीब, युवा, नारी शक्ति, किसान, बागवान और दिव्यांगों के साथ हद से ज्यादा ज्यादती हो रही है लेकिन कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री की कारगुजारी पर पूरी तरह से मौन है। इस का अर्थ यही है कि कांग्रेस आलाकमान ने हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रदेश के लोगों के साथ अन्याय करने की पूरी छूट दे रखी है।

जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी बयान में हिमाचल सरकार द्वारा नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। राजनीति से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री प्रदेश के हितों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। 27 जुलाई को होने वाली बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री द्वारा की जानी है, जिसमे वित्तमंत्री भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगी। इस बैठक के माध्यम से सरकार द्वारा प्रदेश के हितों के लिए अधिक से अधिक वित्तीय सहायता और परियोजनाओं को दिए जाने के संबंध में प्रदेश सरकार के सामने अपना पक्ष रख सकती है। इन मांगों पर केंद्र सरकार गंभीरता से विचार करती है।