Martyr Major Ashish : सरकार की तरफ से 50 लाख की राशि देकर किया मेजर के परिजनों का सम्मान

0
136
Martyr Major Ashish
  • पूरा देश सैनिकों के साथ: सांसद कृष्ण लाल पंवार- सरकार शहीदों के परिजनों की करेगी हर संभव मदद : उपायुक्त

Aaj Samaj (आज समाज),Martyr Major Ashish,पानीपत : बीते दिनों अनंतनाग में शहीद हुए मेजर आशीष के परिवार को राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार और उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने वीरवार को सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये की सहायता राशि का चैक सौंपा और परिवार की कुशलक्षेम जानी। राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने मेजर आशीष ढोंचक के परिजनों को उनके निवास स्थान पर 50 लाख रुपये की सम्मान राशि का चैक सौंपा और डॉक्यूमेंट पूर्ण होने पर उनकी पत्नी को नौकरी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। सांसद ने कहा कि पूरा देश सैनिकों के साथ है। शहीदों के परिवारों के साथ सरकार की पूरी सद्भावना है। उनके परिजनों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

उन्होंने शहीद के परिजनों को किसी भी प्रकार की दुख तकलीफ ना हो इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता भी की।उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया बताया कि सरकार की नीति के तहत शहीद के परिवार को आज सहायता राशि का चैक सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ एक ऑपरेशन में लोहा लेते हुए बिंझौल निवासी 38 वर्षीय मेजर आशीष ढोंचक शहीद हो गये थे। उपायुक्त ने बताया कि वे अपने पीछे अपनी पत्नी व गुडिया को छोड़ गये हैं। उपायुक्त ने उनके निवास पर जाकर उनका कुशल क्षेम पूछा व हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उनके साथ कर्नल चंद्र सरोहा व सूबेदार धर्मवीर मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook