PM Narendra Modi: सरकार ने लिए कुछ बड़े फैसले, प्लेटॉफार्म टिकट होगा बहुत सस्ता, सोलर कुकर के दाम बढ़ने तय

0
41
सरकार ने लिए कुछ बड़े फैसले
सरकार ने लिए कुछ बड़े फैसले

PM Narendra Modi,(आज समाज),नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब से केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनी, तभी से -बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। सरकार की तरफ से रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट को जीएसटी के दायरे से बाहर करने के साथ कई बड़े फैसले लिए हैं। व्यापार को आसान बनाने के लिए सरकार ने कुछ बड़े फैसले लेकर सबको चौंका दिया है।

जब से रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट से जीएसटी हटाने का फैसला लिया या है। उम्मीद लगाई जा रही कि प्लेटफॉर्म टिकट सस्ता हो जाएगा। इसका फायदा सीधे आम लोगों को मिलेगा, जो किसी गुड न्यूज की तरह है। शनिवार को 53वीं जीएसटी बैठक खत्म होने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह जानकारी दी है।

जीएसटी से बाहर हुआ प्लेटफॉर्म टिकट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में हुई 53वीं जीएसटी बैठक में आम लोगों को दी जाने वाली सर्विस को जीएसटी के दायरे से बाहर करने की सिफारिश की गई। अब भारतीय रेलवे पर प्लेटफॉर्म टिकट को जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया है, जिसका लाभ आम लोगों को बड़े स्तर पर देखने को मिलेगा।

जीएसटी हटने के बाद अब टिकट की कीमतें कम हो जाएंगी। इसके अलावा रेलवे से जुड़ी, रिटायरिंग रूम और वेटिंग रूम, बैटरी चालित कार जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। इसके साथ ही इंट्रा-रेलवे सप्लाई को भी जीसएटी से दूर करने की सिफारिश की गई है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी बैठक खत्म होने के बाद यह बड़ी जानकारी साझा की है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज काउंसिल ने जीएसटी एक्ट की सेशन 73 के तहत जारी किए गए डिमांड नोटिस पर ब्याज और जुर्माना माफ करने की भी सिफारिश की गई है।

इन चीजों पर लगेगा 12 फीसदी टैक्स

जीएसटी काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए दूध के प्रोडक्ट पर 12 फीसदी टैक्स लगाने की सिफारिश की गई हैं, जिन्हें जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। सभी कार्टून बॉक्स पर भी 12 प्रतिशत जीएसटी दर निर्धारित की गई है। सोलर कूकर पर भी 12 फीसदी जीएसटी लागू की जाएगी, जिसके बाद इसके दाम बढ़ सकेत हैं। निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में आयोजित हुई बैठक में लिए गए फैसले आम लोगों के लिए किसी वरदान की तरह समझे जा रहे हैं।