डीएपी और अन्य उर्वरकों की समान उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने उठाया कदम
उर्वरकों की जमाखोरी करने वालों पर करेंगी कार्रवाई
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : किसानों के लिए रबी सीजन के लिए डीएपी और अन्य उर्वरकों, गुणवत्ता वाले बीजों और कीटनाशकों की निर्बाध और समान उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पांच फ्लाइंग स्क्वायड टीमों का गठन किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुंड्डियां ने बताया कि ये टीमें खाद की अवैध जमाखोरी, कालाबाजारी और डीएपी व अन्य खाद के साथ अनावश्यक रसायनों को टैग करने पर रोक लगाने के लिए छापेमारी करेंगी।
उन्होंने कहा कि ये टीमें आपूर्ति की निगरानी भी करेंगी, मानकों को बनाए रखेंगी और नियमित जांच व नमूने लेकर गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने आगे बताया कि ये उड़न दस्ते खुदरा व थोक विक्रेताओं के साथ-साथ बीज, खाद व कीटनाशकों की विनिर्माण व विपणन इकाइयों का दौरा करेंगे, ताकि किसानों को ये उत्पाद किस दर पर बेचे जा रहे हैं, इसकी निगरानी की जा सके।
ये भी पढ़ें : Amritsar News : पाकिस्तान की तरफ से आया ड्रोन व हेरोइन बरामद
कृषि विभाग की टीमें लगातार कर रही कार्रवाई
कृषि विभाग द्वारा 1 अप्रैल से 31 अक्टूबर, 2024 तक चलाए गए गुणवत्ता नियंत्रण अभियान का डेटा साझा करते हुए गुरमीत सिंह खुडियां ने बताया कि विभाग ने कीटनाशकों के 2,063 नमूने एकत्र किए हैं, जिसके परिणामस्वरूप गलत ब्रांडिंग के कारण 43 लाइसेंस रद्द किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, रासायनिक खादों के 1,751 नमूने, जैव खादों के 100 नमूने और जैविक खादों के 40 नमूने लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि गलत ब्रांड वाले नमूनों के मामले में 48 फर्मों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं और तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं।
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अवैध हथियारों की खेप के साथ 7 बदमाश गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : Gurdaspur Accident : ओवरस्पीड कार चालक ने महिलाओं को कुचला, 3 की मौत