करनाल : प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाना ही लक्ष्य : सुभाष चन्द्र

0
395

प्रवीण वालिया, करनाल :
प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना प्रधानमंत्री की जनता के प्रति सोच को दशार्ता है। पूरे भारतवर्ष में चल रही प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना के चलते वीरवार को स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने करनाल विधानसभा के शिव कॉलोनी में आनन्द डिपो ,सुनील डिपो, अश्विनी डिपो का जायजा लिया। उन्होंने डिपो पर हरियाणा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अभियान के अंतर्गत कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन बांटा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना गरीब लोगों के लिए अनूठी योजना है । इस योजना से जरूरतमंद लोगों को अनाज की पूर्ति होगी । 18 और 19 अगस्त को पूरे प्रदेश में एक हजार राशन डिपो पर इस योजना के तहत मुफ्त गेहूं वितरित किए जा रहे हैं। 1 डिपो पर लगभग 150 पात्र है जिसमे से 70 से 80 पहले दिन ही ले चुके है। सुभाष चन्द्र ने लाभार्थियो से योजना के बारे में बातचीत की । लाभार्थी उमा , नरिंदर ने कहा कि यह योजना उन जैसे जरूरतमंदों के लिए काफी लाभदायक सिध्द हुई है और उन्हें सरकार की इस योजना काफी सहारा मिला है।
इससे पूर्व सुभाष चन्द्र ने डिपो पर फ्री अन्न योजना का शुभारंभ किया। जिन डिपो पर मशीन नही चल रही थी उनको जल्द ठीक करवाने व लिस्ट मेन्टेन करने के निर्देश दिए। यहां पहुंचने पर सुभाष चन्द्र और उनके साथ आये लोगों वार्डवासियों द्वारा फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर एडवोकेट राजेश सैनी, ऐडवोकेट प्रवीण सैनी सुरेश, राजन, उमेश चौहान, मोहन लाल, रमेश जांगड़ा, राकेश लाला, प्रधान, सोम प्रकाश शर्मा, इंजीनियर राहुल सैनी, दीपक कुमार, राजीव भट्ट, रमेश भट्ट सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।