Defense Sector में देश को आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य : राजनाथ

0
393
Defense Sector

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

Defense Sector आज हम कई तरफ की सीमाओं से चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। हमारे वीर सैनिक किसी भी चुनौती का सामना करने और उसे मुंह तोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

हमारा एक ही लक्ष्य है कि देश और देश की सेना को हथियार और हथियार संबंधी तकनीक में आत्मनिर्भर बनाया जाए। यह कहना था देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जो चंडीगढ़ के रामगढ़ में स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम भारत को इतना सशक्त करना चाहते हैं कि वह दुनिया की बड़ी से बड़ी ताकत से आंख मिलाकर बात कर सके। भारत हमेशा शांतिपूर्ण देश रहा है और अब भी है।

Defense Sector किसी विवाद में पड़ना हमारी नीति नहीं

इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी नीति है कि हम किसी विवाद की पहल नहीं करते, लेकिन दुश्मन की हरकतोंं का माकूल जवाब देंगे और इसमें पूरी तरह सक्षम हैं। इस दौरान उन्होंने टर्मिनल बैलिस्टिक्स रिसर्च लेबोरेटरी में कुछ तकनीकी सुविधाओं का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत ने कहा कि सीमाओं पर चुनौतियां हैं और इनका सामना करने के लिए हमें उच्च तकनीकी सिस्टम की जरुरत है। हमारे प्रतिद्वंदी तेजी से युद्ध में तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसका मुकाबला करने के लिए हमें भी तकनीक का इस्तेमाल करना होगा।