सतगुरु बाबा लाल दयाल जी महाराज की महिमा अपरंपार – शिक्षा मंत्री

0
542
The glory of Satguru Baba Lal Dayal Ji Maharaj is immense - Education Minister
The glory of Satguru Baba Lal Dayal Ji Maharaj is immense - Education Minister
  • शिक्षा मंत्री ने महंत श्री राम सुंदर दास जी महाराज से लिया आशीर्वाद
  • श्री लाल द्वारा मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया महंत श्रीराम सुंदर दास जी महाराज का जन्मदिन
  •  शिक्षा मंत्री ने मंदिर में बन रहे हाल के निर्माण के लिए 11लाख रुपए देने की घोषणा की

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
संत, महंत किसी एक जाति व संप्रदाय के नहीं होते हैं बल्कि वह हर जनमानस के कल्याण हेतु हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं और उनके आशीर्वाद से ही आज पूरा देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।

22 मूर्तियों के स्थापना दिवस समारोह

यह कहना है हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुर्जर का, जो श्री लाल द्वारा मंदिर यमुनानगर में महंत श्री राम सुंदर दास जी महाराज के जन्मदिन व मंदिर में स्थापित 22 मूर्तियों के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मंत्री महोदय ने महंत श्री राम सुंदर दास जी से आशीर्वाद लिया। श्री गुर्जर ने कहा कि सतगुरु बाबा लाल दयाल जी महाराज की महिमा अपरंपार है और यही कारण है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी बाबा लाल जी के मंदिर में माथा टेकने व आशीर्वाद लेने जाते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इससे पहले श्री गुर्जर ने मंदिर में बन रहे वातानुकूल हालो का उद्घाटन कर निरीक्षण किया और हाल के निर्माण के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की।

महंत श्री राम सुंदर दास जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए उनके लिए मंगल कामनाएं की। उन्होंने कहा कि श्री लाल द्वारा मंदिर में हाल बनने से निश्चित तौर पर लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

धूमधाम से मनाया गया महंत श्रीराम सुंदर दास जी महाराज का जन्मदिन

मंदिर में उपस्थित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नाच गाकर महंत श्री राम सुंदर दास जी महाराज का जन्मदिन मनाया। इस दौरान अनेकों भजन उपदेशको व संकीर्तन मंडली के सदस्यों ने अपने भजनों से बाबा लाल जी का गुणगान किया।
मंदिर कमेटी के महासचिव सुरजीत मेहता एडवोकेट में मुख्य अतिथि श्री गुर्जर का स्वागत करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में ना केवल जिला यमुनानगर बल्कि हरियाणा भर में कई योजनाएं बनी है जिसका लाभ आम जनमानस उठा रहा है। उन्होंने बताया कि सतगुरु बाबा लाल दयाल जी महाराज के देश- विदेश में करोड़ों सेवक है। उन्होंने बताया कि पंजाब के जिला गुरदासपुर स्थित श्री ध्यानपुर धाम में एक बावरी बनी हुई है जहां पर स्नान मात्र करने से निसंतान को औलाद की प्राप्ति होती है और यही कारण है कि वहां पर शनिवार और इतवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान कर आशीर्वाद प्राप्त करने जाते हैं। उन्होंने बताया कि श्री लाल द्वारा मंदिर में करीब 3 करोड रुपए की लागत से दो हाल बन रहे हैं इनका निर्माण कार्य पूरा होने पर यमुनानगर -जगाधरी ही नहीं आसपास के ग्रामीण इलाकों को भी इसका लाभ मिल पाएगा।

इस मौके पर ये रहे उपस्थित थे

इस मौके पर योगेश शर्मा ,रमेश मेहता, सुदर्शन एरी, देवेंद्र मेहता, केवल लूथड़ा, वासुदेव वर्मा, सतपाल अरोड़ा, राजीव अरोड़ा, अशोक भाटिया, सुरेंद्र लूथड़ा, रमेश दत्ता, संदीप दत्ता व दीपक अरोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

ये भी पढ़ें : सैनिक स्कूल में खेल दिवस का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook