सीएम नायब सैनी, सीएम विंडो और पुलिस कमिश्नर को भेजी लिखित शिकायत
छेड़छाड़ का लगाया आरोप
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के डीएफएससी को थप्पड़ मारने वाले मामले में नया खुलासा हुआ है। डीएफएससी को थप्पड़ मारने वाली युवती सामने आ गई है। उसने डीएफएससी पर छेड़छाड़ करने का अरोप लगाते हुए सीएम नायब सैनी, सीएम विंडो और पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत दी है।
इससे पहले डीएफएससी हरवीर सिंह ने पिटाई के बाद सिविल लाइन थाने में दोनों युवतियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले की जांच एसपी राहुल देव को सौंपी गई है। वहीं डीएफएससी ने दावा किया कि उनको लगता है कि दोनों लड़कियों ने किसी सोची-समझी साजिश के तहत यह कृत्य किया है। उसने दोनों लड़कियों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की अपील की।
पीला राशन कार्ड बनवाने गई थी खाद्य एवं पूर्ति विभाग के आॅफिस
जिस लड़की ने डीएफएससी हरवीर सिंह की पिटाई की थी। उस लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपनी दोस्त मोना उर्फ मोनिका के साथ पीला कार्ड बनवाने के लिए खाद्य एवं पूर्ति विभाग के आॅफिस में गई थी। कार्यालय पहुंची तो उनके कार्यालय में कोई बैठा हुआ था और उन्होंने कुछ देर इंतजार करने के लिए बोला और कुछ देर बाद डीएफएससी हरवीर सिंह द्वारा अंदर बुलाने के लिए कहा गया।
डीएफएससी ने मोबाइल नंबर देने के बाद इंतजार करने को बोला
पीड़ित लड़की ने बताया कि उनके माता-पिता नहीं है और उन्होंने डीएफसी से पीला कार्ड बनवाने के लिए पूछा कि कहां और कैसे बनेगा। इस दौरान डीएफएससी हरवीर सिंह ने पूछा कि वह क्या करती है तो लड़की ने कहा वह एक एक स्पोर्ट्स पर्सन है। इस पर उन्होंने अपना नंबर देते यह कहा कि 1 घंटे का इंतजार करो, मैं आपको बताऊंगा।
रात को बुलाया घर, 15000 हर महीने देने की बात कहीं
एक से डेढ़ घंटा उन्होंने इंतजार किया और इस दौरान भी वहां पर बैठी थी तो उसकी फ्रेंड अपने फोन पर बात कर रही थी और 1 घंटे बाद उसे दोबारा अंदर बुलाया गया। पीड़िता ने बताया कि उसे अंदर बुलाने के बाद उन्होंने कहा कि आप एक स्पोर्ट्स पर्सन है। आपके पास मेरा नंबर आ गया है। मेरे घर का यहां से 10 मिनट का रास्ता है। रात को आकर मेरे घर पर आप मिलो। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि डीएफएससी हरवीर सिंह द्वारा उसे 15000 का लालच दिया गया और कहा कि तुझे हर महीने 15000 दे दूंगा।
राशन की कर दूंगा मौज
यह भी बताया कि उन्होंने उसे यह कहा था कि आपको पीला कार्ड की कोई टेंशन करने की जरूरत नहीं है। राशन की मैं आपकी मौज कर दूंगा। यह सभी बातें होने के बाद डीएफसी द्वारा उसका हाथ पकड़ा और अपनी तरफ खींच लिया। लड़की ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि डीएफसी रावत द्वारा उसके शरीर पर कई जगह पर गलत हाथ लगाया गया है। पीड़ित लड़की ने यह भी बताया कि छेड़खानी के दौरान उन्होंने अपना बचाव करते हुए डीएफसी की पिटाई की थी।
नहीं हो रही सुनवाई
पीड़ित लड़की ने बताया उन्होंने आज अपनी सीएम विंडो में भी शिकायत दी है और उन्होंने कहा कि हाथ जोड़कर अपील करती हूं। सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाते हैं। लेकिन मैं वहां से तो बच गई और उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जयवीर रावत एक अधिकारी है तो हर जगह सुनवाई हो रही है। पीड़िता का कहना है कि न तो कहीं पर उसकी सुनवाई हो रही है और ना ही उसकी शिकायत दर्ज की गई है।
पीड़िता के खिलाफ रोहतक में भी केस दर्ज
वहीं पीड़ित लड़की के खिलाफ आपराधिक रिकार्ड की चर्चा को लेकर पीड़िता ने कहा है कि वह 4 साल पुराना एक मामला है, जब वह रोहतक रहती थी। वह एक खिलाडी रही है। उसने बताया कि वह 306 का एक मामला है। पीड़ित लड़की ने बताया कि वह एक लड़के से बातचीत करती थी। आर्मी में लगा हुआ था।
लड़के ने किया था पीड़िता के घर आकर सुसाइड
वह लड़का उसको शादी के लिए कह रहा था उसने मना कर दिया। जिसके चलते लड़के ने उसके घर पर आकर सुसाइड कर लिया था और लड़के के परिजनों ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया था। पीड़िता ने बताया कि उसे दौरान उन्होंने ही डॉक्टर और उनके परिजनों को सूचना दी थी। पीड़िता द्वारा मांग की गई है। अगर उसके साथ न्याय नहीं हुआ तो वह भी खुद को मार लेगी।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सिंबल पर मेयर और नगर परिषद के चुनाव लड़ेगी भाजपा, कांग्रेस ने आज बुलाई बैठक