Aaj Samaj (आज समाज),The Girl Was Hit By A Car,पानीपत: बापौली खंड के गांव नूरपुर मुगलान में स्कूल जा रहे दो बच्चों को एक कार चालक ने सामने से टक्कर मार दी, टक्कर लगने से 6 साल की छात्रा की मौत हो गई। जबकि 5 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नही बल्कि बताया जा रहा है कि हादसे में आरोपी कार चालक ने एक बुजुर्ग व एक बाइक चालक को भी टक्कर मारी है। जिनकों भी चोट लगी हैं। कार चालक मौके पर कार छोडक़र फरार हो गया। जानकारी देते हुए नूरपुर मुगलान गांव निवासी सुंदर पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि वह 3 बच्चों का पिता है और दिहाड़ी मजदूरी करता है।
शिकायत के आधार पर मामला दर्ज
उसका बड़ा बेटा विशाल (12), मंझला बेटा अंशु (8) है। सबसे छोटी बेटी शिवानी(6) थी। बेटी पहले गांव के ही एक सरकारी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती थी। लेकिन पढ़ाई अच्छे से नहीं कर पा रही थी, इसलिए उसका उसका दाखिला एक प्राइवेट स्कूल में करवाया था। शनिवार को सुबह वे अपनी बेटी शिवानी व अन्य को स्कूल में छोड़ने के लिए स्कूल जा था तो गांव में ही कुछ ही दूरी पर सामने से गांव का ही रवि पुत्र नरेश कश्यप तेज रफ्तार कार चलाता हुआ आया और उसकी बेटी को टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे शिवानी की मौत हो गई और प्रिंस घायल हो गया। वही दूसरी और पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Free Ayurvedic Camp : कटकई की योगशाला में नि:शुल्क आयुर्वेदिक शिविर आज
यह भी पढ़ें : Jain Society : जैन मुनि की हत्या के विरोध में अहिंसक समाज निकला सडक़ों पर
Connect With Us: Twitter Facebook