मनोज वर्मा, कैथल:
रक्षाबंधन के पर्व पर कैथल के क्वालिटी चौक स्थित बाल उपवन आश्रम में रह रहे करीब 20 अनाथ बच्चों को रक्षाबंधन के पर्व पर वहां रह रही एक छोटी बच्ची ने सभी को रक्षासूत्र बांधा और मिठाई खिलाई। गौरतलब है कि यह आश्रम श्री सनानत धर्म सभा द्वारा श्री सनानत धर्म मंदिर के प्रांगण में चलाया जा रहा है। यहां करीब 20 बच्चे रह रहे हैं। इन अनाथ बच्चों को रक्षाबधंन के पर्व पर आश्रम में रहने वाले एक करीब डेढ़ साल की बच्ची ने सभी को रक्षासूत्र बांधा। स्वयं को राखी बंधवाकर बच्चे खुश नजर आ रहे थे। इस अवसर पर सभा के प्रधान रविभूषण गर्ग, आशु गर्ग और अजय श्री वास्तव ने बच्चों को राखी के पर्व के महत्व के बारे विस्तार से बताया।