नई दिल्ली। अजगर के निगलने के बाद भी कोई जीव जिंदा बच जाता है सुनकर बड़ी हैरानी होती है पर ये सच है, थाईलैंड से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां ाहां एक बुजुर्ग महिला ने अचानक अपने घर में एक बड़ा अजगर सांप देखा तो मदद के लिए स्नेक कैचर को बुलाया। लेकिन लोग तब और भी अधिक घबरा गए जब उन्हें अहसास हुआ कि दरअसल सांप ने एक विशाल मॉनीटर लिजर्ड (गोह) को निगला हुआ है। लोगों को ये तब मालूम हुआ जब उसने इस विशाल छिपकली को अचानक उगल दिया। यहां कमाल की बात ये थी कि ये छिपकली जीवित थी और सांप के मुंह से बाहर आते ही भाग निकली थी। बुजुर्ग महिला के घर पर जब रेस्क्यू वर्कर पहुंचे को सांप ने छिपकली को पुरी तरह से निगला हुआ था। अजगर ने भागने की कोशिश की लेकिन उन लोगों ने उसे पकड़े रखा। इतना बचा चारा निगलने और न हिलने दिए जाने की स्थिति में अजगर छटपटाने लगा।
वहां मौजूद 35 साल के सोमजेद कासुलांग ने कहा कि मैंने सांप पकड़ने के अपने 10 साल के करियर में ऐसा कुछ कभी नहीं देखा है। कभी नहीं सुना की अजगर के निगले जाने के बाद भी कोई जीव जिंदा बच गया हो।