Rewari News : आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों से किया जा रहा जागरूक

0
79
The general public is being made aware of the public welfare schemes and policies of the government.
विशेष प्रचार अभियान के तहत गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को जागरूक करते सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पार्टी कलाकार

 

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा सरकार के सफलतम साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ के निर्देशानुसार विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। महीने भर चलने वाला यह अभियान सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में व डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन व जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है। इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान रेवाड़ी जिले के गांवों और शहरों के वार्डों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी द्वारा सोमवार की देर शाम गांव जयसिंहपुरा खेड़ा, लिसाना, बहाला, आसियाकी गौरावास, भांडौर व कापड़ीवास तथा मंगलवार को गांव खंड़ौडा, बीकानेर, नया गांव, रोहड़ाई, गुमीना व मालपुरा में आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया गया। हरियाणवी लोक शैली में ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों से भी अवगत कराया गया।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जिले में विशेष प्रचार अभियान में विभागीय नियमित व सूचीबद्ध भजन पार्टी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पहुंच रही हैं। भजन पार्टियां अपनी गीत व संगीतमयी मनोरंजक प्रस्तुतियों के माध्यम से सरकार की योजनाएं, नीतियों और उपलब्धियों के बारे में आमजन को जागरूक करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विशेष प्रचार अभियान को उद्देश्य आमजन को सरकार की विकासात्मक नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों के साथ-साथ लोकप्रिय योजनाओं बारे लोकगायन शैली के माध्यम से जागरूक करना है।