Himachal News : बागवान भाजपा को कभी माफ नहीं करेंगे : कुलदीप राठौर

0
134
बागवान भाजपा को कभी माफ नहीं करेंगे : कुलदीप राठौर
बागवान भाजपा को कभी माफ नहीं करेंगे : कुलदीप राठौर
राठौर समेत अन्य नेताओं ने याद किए कोटगढ़ गोलीकांड के‌ शहीद, दी श्रद्धांजलि 
 
Himachal News (आज समाज)शिमला। विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि कोटगढ़ में 22 जुलाई 1990 में बागवानों पर हुई गोलीबारी के लिये बागवान भाजपा को कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि तत्कालीन भाजपा सरकार ने बागवानों पर जो गोलियां बरसाई थी, उसके जख्म आज भी बागवानों के दिलों में है, जो कभी भरे नहीं जा सकते।
कोटगढ़ में 22 जुलाई 1990 को पुलिस की गोली से शहीद हुए तीनों बागवानों गोविंद सिंह, हीरा सिंह व ताराचंद को उनके इस बलिदान के लिये याद करते हुए कुलदीप सिंह राठौर व अन्य कांग्रेस नेताओं व क्षेत्र के बागवानों ने उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राठौर ने बताया कि इन तीनों बागवानों की याद में सात लाख की लागत से कोटगढ़ में एक शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान गोविंद सिंह का परिवार विशेष तौर पर मौजूद था।