माली ने 1984 के जख्म किए हरे: चुग

0
585

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नवनियुक्त सलाहकार मालविंदर सिंह माली के अपने फेसबुक के कवर पेज पर इंदिरा गांधी की बंदूक वाली व नर कंकाल की खोपड़ी डाले फोटो को सोशल मीडिया में लगाने से उठे विवाद पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने तीखी आलोचना की है। चुघ ने कहा कि 1984 के कत्लोगारत को दिखाते हुए इंदिरा गांधी की बंदूक व एक सिरे पर एक खोपड़ी लटकी हुई दिखाई दे रही है तो उनके पीछे कई खोपड़ियां पड़ी हुई दिखाई दे रही है। यह फोटो 1980 व 1990 में जनतक पैगाम मैगजीन के कवर फोटो पर छपी है । यह फोटो 1984 में हुए सिख कत्लेआम को दर्शाता है। चुग ने कहा कि कांग्रेस हमेशा पंजाब और पंजाबियों के खिलाफ रही है। पंजाब के साथ हमेशा पक्षपात किया है। चुग ने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश के अंदर भी फुट डालो राज करो की नीति पर चलकर समाज को बांटने का काम कर सत्ता में आती रही है। उन्होंने कहा कि मालविंदर मल्ली ने जिस तरह से इंदिरा गांधी की फोटो अपने पेज पर लगाई है सच सामने आया है।