Shimla News : युवाओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़ : जयराम ठाकुर

0
156
युवाओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़ : जयराम ठाकुर
युवाओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़ : जयराम ठाकुर
Shimla News(आज समाज) शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पटवारी द्वारा ऑनलाइन काम रोक दिया गया है। इस कारण प्रदेशभर के युवाओं के प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहे हैं। युवा अपने प्रमाण पत्रों के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। सरकार किसी भी मुद्दे पर गंभीरता दिखने से परहेज कर रही है। यह अत्यंत दुखद है।
पटवारी द्वारा ऑनलाइन काम नहीं किया जा रहा है। इस कारण युवाओं के विभिन्न प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य रुका हुआ है। शैक्षणिक क्षेत्रों में हर जगह प्रवेश प्रक्रिया चल रहे हैं। इस दौरान युवाओं को विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होती है। जिसके आधार पर उनका प्रवेश निर्धारित होता है और विभिन्न प्रकार की रियायतें मिलती हैं। आवश्यक प्रमाणपत्र समय पर मिलने पर  युवाओं को प्रवेश लेने में समस्या होगी। विभिन्न प्रकार की आर्थिक रियायतें नहीं मिल पाएंगी, छात्रवृत्ति के फॉर्म नहीं भरे जा सकेंगे जिनसे युवाओं को छात्रवृत्ति भी नहीं मिल पाएगी।