Himachal News : युवाओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़ : जयराम

0
111
युवाओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़ : जयराम ठाकुर
Himachal News

कहा, प्रदेश सरकार भर्तियों के परीक्षा परिणाम जारी करने में जान बूझकर कर रही देरी

Himachal News (आज समाज), शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए इसे युवा विरोधी बताया है। प्रेस को जारी एक वक्तव्य में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को रोजगार देने के झूठे आश्वासन दिए। अब जबकि कांग्रेस प्रदेश की सत्ता संभाल रही है तो हजारों युवाओं के भविष्य अधर में लटके हुए हैं।

उन्होंने कहा कि हर विधान सभा सत्र में रुकी हुई भर्तियों को जारी करने का आश्वासन देती है लेकिन परिणाम निकालने का प्रयास नहीं कर रही है। सरकार बयानबाजी से ही काम चलाना चाहती है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सबसे दु:खद पहलू यह है कि सरकार परिणाम जारी करने का रास्ता नहीं निकालना चाहती हैं। जानकर बूझकर भर्तियों को लटका रही है। लगभग दो साल से युवा सड़कों पर इंतजार कर रहे हैं।

डेढ़ साल से सिर्फ आश्वासन दे रहे सीएम

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि डेढ़ साल से सरकार सिर्फ़ आश्वासन के सहारे चल रही है। सीएम हर रोज प्रेस के सामने पूर्व सरकारों का रोना रोकर चले जाते हैं। जबकि वे यह नहीं बताते कि उन्होंने सत्ता में आने के बाद से प्रदेश की पब्लिक के लिए क्या किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम कभी पूर्व सरकारों के द्वारा लिए गए कर्ज की बात करते हैं तो कभी प्राकृतिक आपदाओं की।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम यह नहीं बताते कि वे हर माह कर्ज लेकर प्रदेश का बोझ और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं। बावजूद इसके न तो कर्मचारियों को वेतन समय पर मिल पा रहा है और न ही पेंशन। अब बयानबाजी से काम नहीं चल सकता है। सरकार अब काम करे और लोगों की समस्याओं का हल निकाले। अब प्रदेश के युवाओं को आश्वासन नहीं भर्ती का परिणाम चाहिए। सरकार जल्दी से जल्दी लंबित पड़ी परीक्षाओं के परिणाम निकाले और नई भर्तियों की घोषणा करे।

ये भी पढ़ें : Sanjauli Mosque Controversy Update : सोलन में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : Sanjauli Mosque Case : प्रदर्शनकारियों पर कसा पुलिस ने शिकंजा