मोगा में कार फुटपाथ से टकराकर खेतों में पलटी, तीन की मौत

Moga Accident News (आज समाज), मोगा : परिवार में विवाह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थी। एक सप्ताह बाद उसे दुल्हा बनना था। शादी के कार्ड बंट चुके थे और चारों तरफ खुशी का माहौल था। लेकिन फिर रविवार व सोमवार की दरमियानी रात गांव रानिया के हरप्रीत सिंह के परिवार के लिए मनहूस खबर लेकर आई। हरप्रीत सिंह का सड़क हादसे में निधन हो गया था।

उसके साथ गांव का ही एक अन्य युवक परमिंदर सिंह की भी इस हादसे में मौत हो गई वह भी हरप्रीत के साथ कार में सवार था। एक साथ गांव के दो युवकों की मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है। इस हादसे में इन दोनों के साथ सवार एक तीसरे युवक की भी मौत हो गई है फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई थी

इस तरह हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, दुर्घटना रात करीब 2 बजे हुई है। स्विफ्ट कार फुटपाथ से टकराकर खेतों में जा गिरी। सोमवार सुबह मौके पर पहुंचे लोगों ने बंधनीकलां थाने में सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और मोगा समाजसेवा सोसाइटी की मदद से कार से तीनों शवों को बाहर निकाल कर मोगा सिविल अस्पताल पहुंचाया। तीनों मृतक में से दो की पहचान परमिंदर सिंह और हरप्रीत सिंह गांव रनिया का रहने वाला है। एक की पहचान अभी तक नहीं हो पाया।

तीनों की डेड बॉडी अस्पताल में पहुंचाई

समाज सेवा सोसाइटी में सदस्य गुरसेवक सिंह संन्यासी ने बताया कि सुबह एक थाना बंधनीकलां से एक सूचना मिली थी कि मोगा बरनाला नेशनल हाईवे पर गांव बोडो में एक स्विफ्ट कार की एक्सीडेंट हुई है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। कार की हालत देख कर पता लगा कि कार सड़क के डिवाइडर से टकरा कर खेत में जाकर गिरा और मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट देर रात को हुआ। मौके से तीनों डेड बॉडी को मोगा सिविल अस्पताल में मोर्चरी में रख दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab News Today : 12 हजार स्कूलों पर खर्च होंगे दो हजार करोड़ : बैंस

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : अनशन खत्म हुआ है न कि आंदोलन : डल्लेवाल