शंभू व खनौरी बार्डर पर धरने को लेकर एसकेएम की बैठक जारी
डल्लेवाल का आमरण अनशन 26वें दिन भी जारी
Punjab Farmers Protest (आज समाज) पटियाला: पिछले 10 महीने से शंभू व खनौरी बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पटियाला में एसकेएम (गैर राजनीतिक) और एसकेएम के बीच बैठक चल रही है। बैठक में आगामी आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। बैठक को लेकर किसान नेता किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि जिस मोर्चे की लड़ाई हम लड़ रहे हैं, वह अलग है। हालांकि उन्होंने साफ किया है कि फिलहाल वह एसकेएम में शामिल नहीं हो सकते हैं। संघर्ष को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
वहीं इससे पहले इससे पहले किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने आज सुबह जसविंदर सिंह लोगोंवाल, तेजवीर सिंह पंजोखरा साहिब व सीनियर नेताओं ने अस्पताल जाकर किसान नेता करनैल सिंह से मुलाकात की है। वह आठ दिसंबर को उस समय घायल हो गए थे।
इस बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत आज 26वें दिन में प्रवेश कर गया। दूसरी तरफ खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत 26वें दिन जारी है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। अब वे किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं। डॉक्टरों की टीम उन पर नजर रख रही है। हर छह घंटे में उनकी सेहत का चैकअप किया जा रहा है। दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से खनौरी में धरना स्थल से कुछ ही दूरी पर चार कमरों का एक अस्पताल बना दिया गया है। एंबुलेंस भी तैनात कर दी है, ताकि अगर कोई विपरीत स्थिति बनती है तो आसानी से निपटा जा सके।
ये भी पढ़ें :5 बार हरियाणा के सीएम बने ओमप्रकाश चौटाला
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…
कहा- हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार, प्रदेश को बेरोजगारी में बनाया नंबर वन…
बिजली आपूर्ति में 13% वृद्धि की दर्ज : हरभजन सिंह ईटीओ Punjab News (आज समाज),…
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस Hisar Crime News (आज समाज) हिसार: जिले…