The fourth match of the women’s tri-series in India today: Batting will have to improve: भारत -इंग्लैंड में महिला त्रिकोणीय टी20 शृंखला का चौथा मैच आज: बल्लेबाजी में करना होगा सुधार

0
207

मेलबर्न। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी-20 त्रिकोणीय शृृंखला के अहम लीग मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में भारत  को 4 विकेट से पराजय झेलनी पड़ी, जिसमें मध्यक्रम बुरी तरह से नाकाम रहा था। पहले मैच में भारत  ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था। स्मृति मंधाना (35) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (28) को छोड़कर कोई भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका। भारत  ने अपने आखिरी छह विकेट 21 रन के भीतर गंवा दिए थे।
जंंक्शन ओवल मेलबर्न की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। हालांकि यहां पर अभी तक सिर्फ एक वनडे ही खेला गया है लेकिन उसमें भी पहली और दूसरी पारी का स्कोर लगभग बराबर ही था। इसी मैदान पर टी-20 वुमन विश्व कप के मैच भी होने हैं। ऐसे में टीम इंडिया को यहां खेलकर बड़ा फायदा मिल सकता है। जंक्शन ओवल में तापमान 26 से 18 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। यहां हल्के बादल रहेंगे। हवा की रफ्तार 26 किलोमीटर प्रति घंटा से चलेंगी। जबकि नमी 69 फीसदी रहेगी। हालांकि उक्त जगह पर अगले 24 घंटों में ठंड बढ़ने की भी संभावना है। लेकिन मैच के वक्त बारिश की कोई संभावना नहीं है।
मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि हमारे निचले क्रम को बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी, खासकर जब शीर्षक्रम नाकाम रहे। गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। भारतीय क्रिकेट का भविष्य कही जा रही शेफाली वर्मा तीन गेंद तक ही टिक सकीं जबकि जेमिमा रौद्रिगेज ने 11 गेंद में एक रन बनाया। भारतीय गेंदबाज जरूर मैच को 19वें ओवर तक ले गए लेकिन उनके पास बचाने के लिए रन ही नहीं थे। आॅस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप के लिए अहम माने जा रहे इस टूर्नामेंट में सभी तीनों टीमों के 2-2 अंक हैं। मध्यक्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णामूर्ति से भी बड़ी पारी की उम्मीद है।
टीमें: भारत  : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रौद्रिगेज, वेदा कृष्णामूर्ति, तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रिचा घोष, अरूंधति रेड्डी, हरलीन दयोल, नुजहत परवीन, पूनम यादव ।
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), एमी एलेन जोंस, डेनियेने वाट, नताली स्किवेर, फ्रान विलसन, कैथरीन ब्रंट, टैमी ब्यूमोंट, लौरेन विनफील्ड, फ्रेया डेविस, सोफी एसेलेस्टोन, सारा ग्लेन, आन्या श्रुबसोले, जार्जिया एल्विस, कैट क्रास, मैडी विलर्स।
मैच का समय : सुबह 8.40