Amritsar Breaking News : धूमधाम से मनाया जाएगा गुरु की नगरी का स्थापना दिवस

0
150
Amritsar Breaking News : धूमधाम से मनाया जाएगा गुरु की नगरी का स्थापना दिवस
Amritsar Breaking News : धूमधाम से मनाया जाएगा गुरु की नगरी का स्थापना दिवस

2027 में मनाए जाने वाले अमृतसर के 450वें स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक

Amritsar Breaking News (आज समाज), अमृतसर : विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा है कि अमृतसर का 450वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। संधवां ने सभी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि वे 450वें स्थापना दिवस को मनाने के लिए अपने-अपने सुझाव और योजनाएं तैयार कर सरकार को दें ताकि उसी के अनुसार कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफलतापूर्वक मनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इसके लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। वे अमृतसर के स्थापना दिवस मनाने संबंधी तैयारियों का जायजा लेने संबंधी एक अहम बैठक में भाग ले रहे थे।

2027 में मनाया जाएगा 450वां स्थापना दिवस

अमृतसर के 450वें स्थापना दिवस, जो वर्ष 2027 में मनाया जाएगा की तैयारियां प्रदेश सरकार व कई अन्य संस्थाओं द्वारा अभी से शुरू कर दी गई हैं। गत दिवस हुई बैठक में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कहा कि हमारे पास केवल दो साल का समय है, और इस ऐतिहासिक अवसर को मनाने के लिए व्यापक तैयारियां करनी होंगी। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्याएं इस समय सफाई, बिजली की लटकती तारें और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना हैं।

ये भी पढ़ें : Moga Bus Accident : सड़क से कई फीट नीचे गिरी रोडवेज की बेकाबू बस

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब का युवक रेप केस में कनाडा में गिरफ्तार

स्पीकर ने धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से की अपील

संधवां ने समस्त धार्मिक और सामाजिक संस्थानों को अपील करते हुए कहा कि इस पवित्र कार्य के लिए बढ़ चढ़ कर सरकार का सहयोग करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने और ट्रैफिक व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

बिजली की लटकती तारों और रास्ते में बाधा बनने वाले खंभों को हटाने का काम तुरंत शुरू किया जाए। बैठक में विधायक डॉ. अजय गुप्ता, विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर, डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अमित सरीन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन डॉ. आदर्श पाल विग, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन जसप्रीत सिंह समेत विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : Amritsar News : पाकिस्तान से व्यापार के लिए वाघा बॉर्डर खोलने की मांग

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : लोगों को सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : डॉ. बलजीत