The Flower Wanderers Welfare Association : 10 साल होने को आए लेकिन करनाल के फूल विक्रेताओं को नहीं मिली फूल मंडी

0
187
द फ्लावर वैंडर्स वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक
द फ्लावर वैंडर्स वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक

Aaj Samaj (आज समाज), The Flower Wanderers Welfare Association, प्रवीण वालिया, करनाल, 23अगस्त :
द फ्लावर वैंडर्स वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक करनाल के मानव सेवा संघ में आयोजित की गई। इस अवसर पर सरकार के प्रति फ्लावर वैंडर्स में रोष दिखाई दिया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष जयभगवान कश्यप ने की। उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन साल पहले करनाल में फ्लावर मंडी बनाने की घोषणा की थी इस पर अभी तक अमल नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि करनाल में लगभग पांच सौ फ्लावर वैंडर्स हैं। यहां पर उनके लिए कोई जगह नहीं है। करनाल में फ्लावर मंडी की लंबे समय से मांग की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह भाजपा का विरोध करने के साथ कांग्रेस को अपना समर्थन देंगे। उन्होंने बताया कि वह शुरू से भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने चुनावों मेंं भाजपा का साथ दिया लेकिन भाजपा सरकार उनकी रोजी रोटी उजाडऩे पर लगी हुई है।

उन्होंनें कहा कि वह मेयर से लेकर सांसद और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन उनकी तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया। दस साल होने को आए लेकिन करनाल के फूल विक्रेताओं को फूल मंडी नहीं मिली है। इस अवसर पर कृष्ण कुमार, राजन, अमन, गोपाल, हरी राम मौंटी ने भी अपने विचार रखे। बैठक में और भी मुद्दों पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर तय किया गया कि फूल बिक्रेताओं के कल्याण के लिए अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Free Operation Of Children : जिन बच्चों को सुनने व बोलने में दिक्कत, उनका होगा निशुल्क आप्रेशन

यह भी पढ़ें : Heath Tips For Body : रात के खाने के बाद अगर आप भी करते है ये गलतियां तो आपका शरीर बन सकता है बीमारियों का घर

Connect With Us: Twitter Facebook