संयुक्त राष्ट्र। विश्व मौसम संगठन द्वारा संकलित रिपोर्ट में कहा गया है कि 2015 से 2019 का पांच वर्ष का कालखंड वैश्विक औसत तापमान के आधार पर सबसे गर्म रहा है। यह रिर्पोट जलवायु संबंधी महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन से ठीक पहले आयी है। इस सम्मेलन में 60 से ज्यादा देशों के नेता भाग ले रहे हैं। रिपोर्ट लिखने वाले साइंस एडवाइजरी ग्रुप ने सम्मेलन को बताया कि रिपोर्ट जलवायु परिवर्तन और उसके सबसे खराब प्रभावों को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई करने की जरूरतों पर बल देती है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने देशों से कहा कि वे हरित गैस उत्सर्जन में कटौती का अपना लक्ष्य बढ़ाएं।