31 जनवरी को होगा तीन दिवसीय बाबा रूपदास खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
273
The first winning team of Kabaddi will get a prize of 51 thousand
The first winning team of Kabaddi will get a prize of 51 thousand

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
जिला महेंद्रगढ़ के गांव पालड़ी पनिहारा में तीन दिवसीय बाबा रूपादास खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 31 जनवरी को होगा। इस दौरान वालीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

कबड्डी की प्रथम विजेता टीम को मिलेगा 51 हजार का पुरस्कार

मंदिर कमेटी प्रधान विजयपाल फौजी ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 जनवरी को प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि आरपीएस ग्रुप के सीईओ मनीष राव करेंगे जबकि समापन अवसर पर 2 फरवरी को विजेता टीमों को मुख्यातिथि विधायक राव दानसिंह व यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीम को 51 हजार रुपए तथा उप विजेता टीम को 31 हजार रुपए, वालीबॉल की विजेता टीम को 21 हजार तथा उप विजेता को 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता के नियमानुसार एक टीम में खेला हुआ खिलाड़ी दूसरी टीम में नहीं खेल सकेगा तथा रेफरी का निर्णय ही सर्वमान्य होगा। प्रतिभागी टीमों को निर्धारित समय से आधा घंटे पहले पहुंचना होगा।

ये भी पढ़ें : भाजपा में पुराने और समर्पित वर्करों का दम घुट रहा है : सतीश राणा

ये भी पढ़ें : दुकानों के ताले तोड़कर नकदी चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :  ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील

Connect With Us: Twitter Facebook