Weather Update : सीजन की पहली बर्फबारी ने बढ़ाई परेशानी

0
142
Weather Update : सीजन की पहली बर्फबारी ने ही बढ़ाई परेशानी
Weather Update : सीजन की पहली बर्फबारी ने ही बढ़ाई परेशानी

हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में दर्जनों सड़कें बंद

हिमाचल में बर्फ से फिसली कार, दिल्ली के पर्यटक सहित दो की मौत

Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : देश के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई पहली ही बर्फबारी ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। पिछले दो दिन में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते जहां जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। वहीं पहाड़ों से चलने वाली ठंडी हवाओं ने मैदानों में भी सर्दी बढ़ा दी है। सोमवार को दिल्ली, हरियाणा, यूपी और पंजाब में तापमान में कमी दर्ज की गई। मौसम विभाग का मानना है कि मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ पहाड़ों में भी आने वाले चार से पांच दिन में तापमान गिरेगा और ठंड में वृद्धि होगी।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में सोमवार को भी 6.7 सेमी तक बर्फबारी हुई है। गुलमर्ग और सोनमर्ग के साथ दूधपथरी में सफेद चादर बिछी है। बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग नहीं खुल पाया है। राजदान में बांदीपोरा-गुरेज और साधना टॉप पर कुपवाड़ा-टंगधार मार्ग बाधित है। लेह सबसे ठंडा रहा, वहां न्यूनतम तापमान शून्य से 12.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

लाहौल में फंसे 1300 पर्यटक

हिमाचल में 87 सड़कें बंद करनी पड़ी हैं। गाड़ी फिसलने से हुए हादसे में दिल्ली के पर्यटक समेत दो लोगों की जान चली गई। वहीं, जम्मू-कश्मीर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। लाहौल और धुंधी में हिमपात के चलते फंसे 1,300 सैलानियों को सुरक्षित निकालकर मनाली पहुंचाया गया है।

हिमाचल में इस तरह रहा प्रमुख शहरों का तापमान

प्रदेश में बर्फबारी के बाद अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज हुई। सोमवार को राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 10.4, धर्मशाला में 16.0, कल्पा में 2.3, समदो में 1.7, ऊना में 21.0, नाहन में 16.4, सोलन में 16.5, कांगड़ा में 19.4, मंडी में 18.6, बिलासपुर में 19.4 और हमीरपुर में 18.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

दिल्ली-एनसीआर में दो डिग्री गिरा अधिकतम पारा

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को न्यूनतम तापमान में तो मामूली वृद्धि हुई, लेकिन अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। अगले तीन दिन 8 से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे ठिठुरन वाली ठंड महसूस की जा सकती है।

ये भी पढ़ें : Weather Update Today : मैदानों में बारिश, पहाड़ों में गिरी बर्फ

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में दहशत, दो स्कूलों में बम की धमकी