Jammu-Kashmir Assembly Session : जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र आज होगा शुरू

0
157
Jammu and Kashmir Assembly Session : जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र आज होगा शुरू
Jammu and Kashmir Assembly Session : जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र आज होगा शुरू

पांच दिन तक चलेगा सत्र, प्रदेश के गंभीर मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद

Jammu-Kashmir Assembly Session (आज समाज), जम्मू : जम्मू-कश्मीर में कई साल बाद नई सरकार बनने के बाद आज पहला विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। ज्ञात रहे कि पिछले माह ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे जिसके बाद प्रदेश के लोगों ने अपना जनमत सुनाते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस को सत्ता में आने का जनादेश दिया था। सरकार का गठन करने के बाद अब पहला विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है।

आज से शुरू हो रहे इस सत्र में लोगों को उम्मीद है कि विधानसभा में उनके वर्तमान जीवन में आ रही परेशानियों पर बात की जाएगी। इसके साथ ही घाटी के लोगों को यह भी उम्मीद है कि चुनाव में किए गए वादों में से कुछ पर सरकार इस सत्र में मुहर लगा दे। आज शुरू होने वाला सत्र पांच दिन तक चलेगा।

रविवार को नेकां ने बुलाई संयुक्त विधायक दल की बैठक

विधानसभा के पहले सत्र से पहले रविवार को सत्ताधारी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने रविवार अपने गठबंधन के सहयोगियों के साथ संयुक्त विधायक दल की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में नेकां के अलावा कांग्रेस, सीपीआईएम और कुछ निर्दलीय विधायक शामिल हुए। बैठक में विधानसभा सत्र में गठबंधन की रणनीति, विधानसभा स्पीकर के चुनाव और उपराज्यपाल के भाषण पर चर्चा हुई। संयुक्त विधायक दल की बैठक में प्रदेश की मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चिंता जताई और सत्र में इस विषय को गंभीरता से उठाने पर सहमति भी बनाई।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : त्योहारी सीजन के बाद दिल्ली में प्रदूषण की मार

ये भी पढ़ें : PM Modi Jharkhand Visit : पीएम मोदी आज झारखंड में करेंगे चुनावी सभा