1st Test Ind vs Nz Live (आज समाज), खेल डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हुई तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते बाधित हुआ है। दोनों टीमों के बीच आज बैंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच शुरू होना था लेकिन बारिश और गीली आउटफील्ड केचलते पहले डेढ़ सत्र का खेल नहीं हो सका। अभी भी मैदान की कंडीशन अच्छी नहीं हैं जिसके चलते अभी टॉस नहीं हो सका है। यह संभावना जताई जा रही है कि खेल शुरू होने में अभी समय लग सकता है।
विराट कोहली और अश्विन की नजर रिकॉर्ड पर
पहला टेस्ट शुरू होते ही भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली और आर अश्विन अपने क्रिकेट करियर में बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम करने उतरेंगे। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट करियर में 9 हजार रन से मात्र 53 रन दूर हैं। यदि वह पहले टेस्ट मैच में 53 रन बना लेते हैं तो वे टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे कर लेंगे। यदि आंकड़ों की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली के आंकड़े अच्छे हैं। कोहली ने 11 टेस्ट मैच में तीन शतक और तीन अर्धशतक न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाए हैं।
आर अश्विन हासिल करेंगे ये मुकाम
दूसरी तरफ भारतीय स्पिन गेंदबाजी की कमान संभाल रहे आर अश्विन भी न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही इस सीरीज में रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे। अश्विन तीन विकेट लेते ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। आर अश्विन ने अभी तक 37 मैच में 185 विकेट लिए हैं जबकि आॅस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन 43 मैच में 187 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं।
ये भी पढ़ें : Ind vs Ban T-20 Series : भारतीय बल्लेबाजों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें : Women T-20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमें मैच जीतना चाहिए था : हरमनप्रीत कौर