शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है

‘घोस्ट स्टार’ का मतलब यहां एक ऐसे सितारे से है जो स्टार तो है, मगर उसे कोई देख नहीं सकता। उसे कोई जानता भी नहीं है।

0
678
शॉर्ट फिल्म 'घोस्ट स्टार' का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है
शॉर्ट फिल्म 'घोस्ट स्टार' का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है

आज समाज डिजिटल, मुंबई:
ओटीटी पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज, शॉर्ट फिल्में और फिल्में रिलीज हो रही हैं। खास बात यह है कि दर्शक जब चाहें इन फिल्मों और शो का लुत्फ उठा सकते हैं। अब लोग अपने घर बैठे ट्रेन या बस में यात्रा करते हुए अपने मोबाइल पर नई फिल्मों और वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं। महामारी से पहले डिजिटल दुनिया में इस बड़े बदलाव की कल्पना करना भी मुश्किल था।

दर्शकों के लिए अच्छी खबर यह है कि अनीश खान के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ (Ghost Star) का फर्स्ट लुक लॉन्च हो गया है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। फिल्म का पहला पोस्टर काफी शानदार लग रहा है। पोस्टर में एक युवा गिटार लेकर खड़ा है, जिसके सामने पूरे शहर का नजारा है।

‘घोस्ट स्टार’ है एक गिटारिस्ट की कहानी

शॉर्ट फिल्म 'घोस्ट स्टार' का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है
शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है

यह निर्देशक अनीश खान की कल्पना और क्रिएटिविटी है कि पोस्टर से बहुत कुछ बयां हो रहा है। ‘घोस्ट स्टार’ का मतलब यहां एक ऐसे सितारे से है जो स्टार तो है, मगर उसे कोई देख नहीं सकता। उसे कोई जानता भी नहीं है। यह एक गिटारिस्ट की कहानी है जो अपनी कला को दुनिया में फैलाना चाहता है।

ये भी पढ़ें : तनुश्री दत्ता का मंदिर जाते समय हुआ एक्सीडेंट, आईं गहरी चोटें

अनीश खान हैं फिल्म के लेखक और निर्देशक

युवा सितारे के साथ कुछ ऐसा होता है कि वह घोस्ट स्टार बनकर रह जाता है। वह दूसरों के लिए गिटार बजाता है और गुमनामी की जिंदगी गुजारता है। ‘हॉली काऊ एंटरटेनमेंट’ और ‘आर्डवोल्फ किंगडम’ द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ के लेखक और निर्देशक अनीश खान हैं।

राजवीर सिंह ने निभाया है लीड रोल

इस शॉर्ट फिल्म में राजवीर सिंह ने लीड रोल निभाया है। वे पोस्टर में गिटार लिए खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने फिल्म में काफी कुछ किया है और उनका रोल काफी चैलेंजिंग है। फिल्म में राजवीर सिंह के अलावा किशन भान, प्रेरणा त्रिवेदी ने अहम रोल निभाया है। फिल्म को राजम्मा दीक्षित ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म से को-प्रोड्यूसर के तौर पर अनीश खान, राहुल विमला तिवारी जुड़े हुए हैं।

ये भी पढ़ें : इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ जल्द ही होगी रिलीज

ये भी पढ़ें : किम शर्मा- लिएंडर पेस जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : शादी के बाद पूल पूल में चिल करती दिखाई दी आलिया भट्ट

Connect With Us: Twitter Facebook