पटियाला।राजपुरा शहर की पुरानी अनाज मंडी की पास की कालोनी की रहने वाली सबसे पहली कोरोना पाजिटिव बुज़ुर्ग औरत जोकि रजिन्दरा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में जेरे-इलाज थी, उसकी आज दोपहर 12:15 बजे मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कमलेश रानी (63) नामक औरत को साँस लेने में तकलीफ़ और खाँसी की शिकायत आने पर पारिवारिक सदस्यों की तरफ से एक निजी हस्पताल में दाख़िल करवाया गया था। जहाँ उसका कोरोना वायरस सम्बन्धित टैस्ट किया गया, तो रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। कोरोना होने की पुष्टि बाद में कमलेश रानी को 17 अप्रैल को पटियाला के रजिन्दरा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाख़िल किया गया। कोरोना वायरस के कारण उसकी सेहत में दिन प्रति दिन कोई सुधार देखने को नहीं मिला। इसके बाद डाक्टरों की तरफ से उसको बीते दिनों वेंटिलेटर पर रखा हुआ था परन्तु सेहत में कोई सुधार नहीं हुआद्धर आज दोपहर सवा 12 बजे कमलेश रानी ने आखिरी साँस ली। मौत की पुष्टि सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा की तरफ से की गई है। पटियाला जिले में इलाजरत कोरोना पॉजिटिव मामलों में यह पहली मौत है। राजपुरा में कमलेश रानी के शव को मुखाग्नि उनके भांजे सुनील ने दी, क्योंकि कमलेश का अपना बेटा भी पॉजिटिव होने के चलते राजिंदरा अस्पताल में भर्ती है।
ज़िक्रयोग्य है कि मृतक कमलेश रानी का राजपुरा शहर में इलाज करन वाले 2 निजी अस्पतालों को विभाग की तरफ से सील कर दिया गया था। जबकि उसका इलाज करने वाले एक प्राइवेट डाक्टर और उसके परिवार के 7 सदस्यों समेत इस समय राजपुरा से 41 कोरोना पाजिटिव मरीज़ आइसोलेशन वार्ड में दाख़िल हैं। बता दें कि इससे पहले दो पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अभी तक पटियाला में कुल मरीजों की संख्या 61 है।
-चंदन स्वप्निल